Delhi: CM केजरीवाल की दिल्ली की महिलाओं से अपील- अगले महीने चुनाव हैं, मेरे समर्थन में आगे बढ़ें
(Photo Credits ANI)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की दिल्ली की महिलाओं से चुनाव में समर्थन की अपील की. सीएम केजरीवाल ने कहा, मैं सभी माताओं बहनों को कहना चाहता हूं कि आज मैं जो कुछ कर पा रहा हूं, ये केवल आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं का नतीजा है. मेरे विरोधियों ने तो मुझे कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी पर आपका आशीर्वाद उनके सभी षड्यंत्रों को असफल कर रहा है. सीएम केजरीवाल ने कहा, 'आप सभी से एक विनती है - मेरे समर्थन में आगे बढ़ें, चुनाव में मेरे साथ हों आपका साथ होना मेरे लिए महत्वपूर्ण है.' Delhi Budget 2024: केजरीवाल सरकार भी लाई 'लाडली बहना' वाली स्कीम, महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का ऐलान.

सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, 'कल से मुझे मेरी दिल्ली की माताओं और बहनों के ढेरों फोन आ रहे हैं. खूब आशीर्वाद दे रहीं हैं और पूछ रहीं हैं कि महिला सम्मान योजना में कैसे रजिस्टर करना है. मैं सभी माताओं बहनों को कहना चाहता हूं कि आज मैं जो कुछ कर पा रहा हूं, ये केवल आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं का नतीजा है. मेरे विरोधियों ने तो मुझे कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी पर आपका आशीर्वाद उनके सभी षड्यंत्रों को असफल कर रहा है.

CM केजरीवाल का पोस्ट

सीएम केजरीवाल ने लिखा, 'मैं लगा हुआ हूं. जल्दी इस योजना का रजिस्ट्रेशन भी चालू करेंगे. पर अपनी बहनों और माताओं से हाथ जोड़कर बिनती है - मैं आपके और आपके परिवार के लिए जो भी अच्छा काम करना चाहता हूं, ये लोग LG और केंद्र सरकार के ज़रिये मुझे रोकते हैं. अगले महीने चुनाव हैं. इस चुनाव में आप सब मुझे आशीर्वाद दें, अपने घर के सभी लोगों से भी कहें. इस चुनाव में मेरे हाथ मज़बूत करें ताकि आपका भाई और बेटा आपकी खूब सेवा कर सके और आपके परिवार का ख़्याल रख सके.