नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में भले ही कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर कुछ हद तक कम हुआ है, लेकिन अभी भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में संक्रमण के मामलों के कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल बेहाल बना हुआ है. अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन की कमी से दिल्लीवासी लगातार जूझ रहे है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गरीब जनता को राहत पहुंचाने के लिए मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में गरीबों को सबसे ज़्यादा आर्थिक मुसीबत का सामना करना पड़ता है. दिल्ली: ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमेडिसविर इंजेक्शन के बहाने धोखाधड़ी मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा कि की दिल्ली में राशन कार्ड धारकों को अगले दो महीने मुफ़्त में राशन दिया जाएगा. लगभग 72 लाख राशन कार्ड धारकों को इसका फायदा होगा. जबकि दिल्ली सरकार सभी ऑटो और टैक्सी चालकों को 5,000 रुपये देकर उनकी मदद करेगी ताकि इस आर्थिक तंगी के दौर में उनको थोड़ी मदद मिल सके. हालांकि उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि लॉकडाउन दो महीने तक चलेगा.
लॉकडाउन के दौरान ग़रीबों को आर्थिक तंगी का सबसे ज़्यादा सामना करना पड़ता है। इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी की एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस। LIVE https://t.co/aebBJ0cPOH
— AAP (@AamAadmiParty) May 4, 2021
दिल्ली में कोरोना की रोकथाम के लिए केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन लगाया हुआ है. हालांकि लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते दिल्ली सरकार ने राजधानी में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया और 3 मई को समाप्त हुए लॉकडाउन को 1 सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया.
दिल्ली सरकार द्वारा सोमवार से 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए मु़फ्त कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत की गई है. दिल्ली सरकार ने 76 विद्यालयों में 301 टीकाकरण केंद्र की शुरूआत की है. इन सभी टीकाकरण केंद्रों पर 18 से 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने आने वाले समय में वैक्सीन की आपूर्ति के बढ़ने के साथ ही केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 3000 तक करने की योजना है.