दिल्ली हिंसा: CM केजरीवाल ने मृतक हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा और नौकरी देने का किया ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा (Delhi Violence) की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली (North East Delhi) में भड़की हिंसा की आग की लपटें पूरे देश में महसूस की जा सकती है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल (Head Constable Rattan Lal) समेत अब तक कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले चार दिनों से फैली नफरत की इस आग के कारण दिल्ली के सीलमपुर, जाफराबाद, मौजपुर, कबीरनगर, विजयपार्क जैसे कई इलाकों में दशहत का माहौल है. आलम तो यह है कि लोग अपने घरों से निकलने में भी डर रहे हैं. वहीं दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल के परिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने हर संभव मदद देने का अश्वासन दिया है.

बुधवार को दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल के परिवार को मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल जी के परिवार को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम उनकी देखभाल करेंगे. हम उनके परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे. यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल हुए पंचतत्व में विलीन, बेटे ने दी मुखाग्नि, नम आंखों से लोगों ने किया विदा

सीएम केजरीवाल ने किया मुआवजे का ऐलान-

बता दें कि दिल्ली हिंसा में अपनी जान गंवाने वाले रतनलाल के पार्थिक शरीर का उनके पैतृक गांव सीकर के तहावली में अंतिम संस्कार किया गया. उनके 7 वर्षीय बेटे राम ने उन्हें मुखाग्नि दी. लोगों ने नम आंखों से रतनलाल को अंतिम विदाई दी और इस दौरान उन्होंने शहीद रतनलाल अमर रहें के नारे भी लगाए. दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के तौर पर कार्यरत रतनलाल राजस्थान के सीकर स्थित तहावली गांव के रहने वाले थे. उनका विवाह जयपुर की रहने वाली पूनम से हुआ था और उनकी दो बेटियां व एक बेटा है.