भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Delhi Rajdhani Express) के डिब्बे मंगलवार को कटक के निकट काठजोड़ी पुल पर अलग हो गए लेकिन इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पूर्वी तटीय रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि डिब्बे अलग होने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
प्राप्त जानकरी के अनुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे भुवनेश्वर स्टेशन से रवाना होने के पश्चात ट्रेन अचानक पुल के ऊपर रुक गई, जिससे यात्रियों में भय फैल गया. प्रभावित डिब्बों बी/3 और बी/4 को बाद में जोड़ दिया गया. इसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई.
रेलवे अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि खुर्दा मंडल रेल प्रबंधक बृजमोहन अग्रवाल ने मामले की जांच के लिए एक समित गठित की है जो 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. (इनपुट भाषा)