Delhi: बीजेपी ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाकर करीब 30 प्रमुख स्थानों पर किया विरोध प्रदर्शन
बीजेपी और आप (Photo Credits-Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly elections) के बीच दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री पर कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने एक बड़ा आरोप लगाया, जिसके बाद भाजपा (BJP) हो या कांग्रेस (Congress) दोनों ही अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधने में लगी हुई हैं. दिल्ली भाजपा ने आज दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर प्रदेश नेतृत्व में पोस्टर लगाकर केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली के लगभग 200 से अधिक स्थानों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें लगभग प्रमुख 30 स्थानों पर प्रदेश के पदाधिकारियों के नेतृत्व में पोस्टर लगाकर केजरीवाल पर 'फूट डालो राज करो' की मानसिकता का आरोप लगाया. Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- सरकारों को शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार में मदद के लिए तैयार हैं

दिल्ली बीजेपी आदेश गुप्ता ने कहा कि, केजरीवाल जब तक इस मुद्दे पर अपना जवाब नहीं दे देते हैं तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और हर एक मंडल स्तर पर भी जारी रहेगा और हम हर व्यक्ति को जाकर बातएंगे कि अरविंद केजरीवाल कितने बड़े देशद्रोही हैं.

भारत का कोई भी व्यक्ति जिसको देश से थोड़ा भी लगाव हो वह भी देश को बांटने की बात नहीं कर सकता, लेकिन एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति सत्ता की कुर्सी की लालच में खुद को स्वीट आतंकवादी कह रहा है, इससे अधिक शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता.

दरअसल पंजाब में मतदान से ठीक पहले कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाया था. इसके बाद बीजेपी, कांग्रेस दोनों पार्टियां लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हैं.