देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच चुकी है. आंकड़ा तेजी बढ़ता जा रहा है. लेकिन इस बीच में बड़ी संख्या में संक्रमित लोगों कोरोना को मात दिया और ठीक हुए हैं. वहीं कई लोगों का इलाज अब भी जारी है. लोगों को अच्छी व्यवस्था मिले और उनके इलाज में कोई दिक्कत न आए. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) ने कांति नगर इलाके के कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर (Isolation Centre) को दिल्ली सरकार (Delhi Government) को सौंपा. उन्होंने COVID-19 पर हो रही राजनीति को लेकर कहा, इसे लेकर राजनीति नहीं, लोगों की सेवा करने का वक्त.
गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, सभी सुविधाओं से लेस कांति नगर आइसोलेशन सेंटर आज दिल्ली सरकार को सौंपा. आशा है की अरविंद केजरीवाल जी की सरकार जल्द ही इसे जनता के लिए खोलेगी. जिससे पूर्वी दिल्ली के लोगों को लाभ होगा. इससे पहले गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा था कि जिन कोरोना मरीजो के पास घर में अलग रहने की जगह नहीं है वो कांति नगर के इस सेंटर में आ सकते हैं. आज ययहां निरीक्षण किया. सभी सुविधाओं की व्यवस्था है. GGF अन्य इलाकों में भी सेंटर जल्दी ही बना रहा है! हर एक जान की ज़िम्मेदारी हमारी है! यह भी पढ़ें:- कोरोना वायरस से जंग: भारत में रिकवरी रेट हुई 61.13% , COVID-19 टेस्ट 1 करोड़ के पार.
गौतम गंभीर का ट्वीट:-
सभी सुविधाओं से लेस कांति नगर आइसोलेशन सेंटर आज दिल्ली सरकार को सौंपा. आशा है की @ArvindKejriwal जी की सरकार जल्द ही इसे जनता के लिए खोलेगी जिससे पूर्वी दिल्ली के लोगों को लाभ होगा. जय हिन्द!🇮🇳 pic.twitter.com/ucIv7xk7qZ
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 7, 2020
ANI का ट्वीट:-
Delhi: BJP MP Gautam Gambhir hands over Kanti Nagar #COVID19 isolation centre set up by his foundation to Delhi Government. He says, "This is not the time for politics but to serve people". pic.twitter.com/PIXFyLE01R
— ANI (@ANI) July 7, 2020
गौरतलब हो दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को एक लाख के आंकड़े को पार कर गई. सोमवार को कोरोना से 48 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. इस दौरान दिल्ली में 1379 नए कोरोना पॉजिटिव मामले भी सामने आए. अन्य दिनों के मुकाबले कोरोना के लगभग 10 हजार टेस्ट भी कम किए गए. शनिवार से रविवार के बीच दिल्ली में कोरोना के लगभग 23 हजार से अधिक टेस्ट किए गए थे. हालांकि बीते 24 घंटे में केवल 13879 टेस्ट किए गए.