कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में तेजी से बढ़ती जा रही है. नए आकंड़ों के बाद देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 7.19 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. इसी के साथ भारत अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, जहां सबसे अधिक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. भारत से आगे अमेरिका और ब्राजील हैं. कोरोना वायरस के इन बढ़ते आंकड़ो के बीच एक अच्छी खबर यह है कि भारत में रिकवर होने वालों की दर में लगातार इजाफा हो रहा है. अब कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 61.13% प्रतिशत हो गया है. इसी के साथ देश में कोरोना टेस्ट 1 करोड़ के पार पहुंच चुका है. COVID-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए देश के 1,115 लैब में चल रही टेस्टिंग की जा रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट पर नजर डालें तो भारत में पिछले 24 घंटों में 22,252 नए COVID-19 से संक्रमित मामले सामने आए हैं. इसी के साथ भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 7,19,665 पर पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 467 लोगों की मौत हुई है. अब तक इस महामारी से 4,39,948 लोग ठीक हो गए हैं. देश में फिलहाल 2,59,557 सक्रिय मरीज हैं. भारत में मृत्यु दर सोमवार को 2.8 प्रतिशत थी, जो कि एक सप्ताह पहले के 3 प्रतिशत और दो सप्ताह पहले के 3.2 प्रतिशत से कम थी. यह भी पढ़ें:- कोविड-19 को लेकर 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों का दावा, हवा से भी फैलता है कोरोना, डब्ल्यूएचओ से की ये मांग.
ANI का ट्वीट:-
#COVID19 tests in India cross 1 crore mark,as a result of continuously expanding network of 1,115 testing labs across the country.Recovered patients touch 4,39,947 today. 1,80,390 more recovered cases than active cases, taking India’s recovery rate to 61.13%:Union Health Ministry pic.twitter.com/Up3DgoRoPN
— ANI (@ANI) July 7, 2020
गौरतलब हो कि भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या में बेतहासा इजाफा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक देश में 3 जुलाई के बाद से देश में प्रतिदिन 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. लगातार संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण महज 4 दिनों में ही करीब 1 लाख मामले बढ़ गए हैं. वहीं मंगलवार को भारत में 24 घंटों में 425 लोगों की मौत हुई जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा 271 रहा. मंगलवार के दिन मौत के मामलों में भारत अमेरिका से आगे रहा.