नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को राजधानी के संगम विहार इलाके से मोस्ट वांटेड गैंगस्टर बशीरन को गिरफ्तार कर लिया है. इस महिला पर केस की सेंचुरी है. बशीरन पर 113 मामले दर्ज है. इनमें से एक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग से जुड़ा है. उसकी गैंग के सदस्य उसे 'मम्मी' के नाम से बुलाते थे. 8 महीने से उसकी तलाश जारी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बशीरन के 8 बेटे हैं. सभी बेटे बदमाशी करते हैं और उनपर भी कई मामले दर्ज हैं.
राजस्थान से ताल्लुक रखने वाली बसीरन 45 साल पहले दक्षिण दिल्ली आई थी और झुग्गी-झोपड़ियों में अवैध शराब बेचती थी. उसने छोटे-मोटे अपराधों से शुरुआत की और अपराध की दुनिया में जल्द ही मशहूर हो गई. उसके खिलाफ हत्या, ठेके पर हत्या, डकैती, शराब की तस्करी से लेकर चोरी और छीनाझपटी तक के मामले दर्ज हैं. कई मामलो में उसके बेटे भी सह-आरोपी हैं. वह अपने बेटों के साथ अपराध को अंजाम देती थी.
62-year-old woman Basheeran alias mummy wanted in 113 criminal cases including murder, arrested from Delhi's Sangam Vihar on Aug 17. DCP South Romil Baniya y'day said, 'she was active in crime world for past 16 yrs & committed several crimes with help of her 8 sons in past 9 yrs' pic.twitter.com/MLFpcJFlq0
— ANI (@ANI) August 19, 2018
पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने कहा, संगम विहार के हमारे सूत्रों ने जानकारी दी थी कि बशीरन अपने परिवार से मिलने आने वाली है. सूचना के आधार पर बशीरन को गिरफ्तार किया गया. वह एक मामले में पिछले आठ महीनों से फरार थी. उसे कोर्ट द्वारा 25 मई को कुख्यात अपराधी घोषित किया गया और कानूनन उसकी आवासीय संपत्तियों की कुर्की कर ली गई.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बशीरन ने पिछले साल सितंबर में उसने 60 हजार रुपये लेकर एक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग कराई थी. शव को जंगल में जला दिया गया था. पुलिस को अधजला शव मिला था. इसके बाद से उसकी इस केस में भी तलाश थी. वह फरार चल रही थी.