नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आप और बीजेपी के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल आज सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में अपनी सरकार के लिए विश्वास मत प्रस्तुत करेंगे. सदन में आम आदमी पार्टी के भारी बहुमत के चलते विश्वास प्रस्ताव के आसानी से पारित हो जाने की संभावना है. इस संबंध में सदन के अंदर एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा, जिस पर चर्चा करने के बाद वोटिंग कराई जा सकती है या ध्वनि मत से प्रस्ताव पास किया जा सकता है. भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल, सभी विधायक उनके साथ हैं: आप.
इस दौरान सत्ता पक्ष के सदस्य जहां दिल्ली सरकार के द्वारा किए गए अच्छे कामों का ब्योरा पेश करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोलेंगे, वहीं विपक्ष आबकारी नीति समेत कई अन्य मुद्दों पर आप सरकार को घेरने का प्रयास करेगा. सत्र के एक बार फिर हंगामेदार रहने के आसार हैं. बता दें कि 70 सदस्यों वाली विधानसभा में आप के 62, जबकि बीजेपी के केवल आठ सदस्य हैं. इसके चलते विश्वास प्रस्ताव के आसानी से पारित हो जाने की पूरी संभावना है.
विधानसभा में हंगामे के आसार
विधानसभा में सोमवार को विश्वास प्रस्ताव पेश करने के दौरान विपक्ष की तरफ से हंगामा किए जाने के आसार हैं. इससे पहले शुक्रवार को विधानसभा सत्र में भी हंगामा हुआ था. सोमवार को भी पक्ष-विपक्ष में तीखी नोक-झोंक का अनुमान है.
सत्ता पक्ष की तरफ से लगातार बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करके दिल्ली की सरकार को गिराने का आरोप लगाए जा रहे हैं. आप नेता आबकारी नीति को लेकर उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ चल रही सीबीआई की कार्रवाई को भी इसी षड्यंत्र का एक हिस्सा बता रहे हैं.