दिल्ली-एनसीआर में रविवार को भी प्रदूषण की धुंध छाई हुई है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI गंभीर स्तर पर बना हुआ है. रविवार सुबह दिल्ली का ओवरऑल AQI 393 दर्ज किया गया. रविवार सुबह 7:00 बजे दर्ज किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एक्यूआई 433 था. आनंद विहार में 434 और अशोक विहार में 434 दर्ज किया गया. इसी तरह, बवाना में AQI 437 रहा, जबकि जहांगीरपुरी में AQI 450 दर्ज किया गया, जो सभी गंभीर श्रेणी में आते हैं. दिल्ली में ITO पर AQI 382 (बहुत खराब) दर्ज किया गया, जबकि IGI हवाई अड्डे पर AQI 360 (बहुत खराब) दर्ज किया गया. Air Pollution: क्या प्रदूषण के बीच मॉर्निंग वॉक पर जाना चाहिए? इन बातों का ध्यान रखना है बेहद जरूरी.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’, 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’ एवं 450 के ऊपर ‘अत्यंत गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
सिग्नेचर ब्रिज पर धुंध
#WATCH | Drone visuals show a layer of haze over Signature Bridge and surrounding areas in Delhi this morning.
(Visuals shot at 7:50 am) pic.twitter.com/RiGIKpEYIK
— ANI (@ANI) November 26, 2023
आनंद विहार
#WATCH | Drone visuals show a layer of haze over Anand Vihar area in Delhi this morning.
(Visuals shot at 7:40 am) pic.twitter.com/KSoooY92IZ
— ANI (@ANI) November 26, 2023
कर्तव्य पथ
#WATCH | Delhi | Cyclists, joggers and morning walkers work out at Kartavya Path amid a thin layer of haze here.
Air Quality Index (AQI) across Delhi continues to be in 'Severe' category in some areas as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
(Visuals shot at 7:10 am) pic.twitter.com/5DmI5ueKIK
— ANI (@ANI) November 26, 2023
प्रदूषण से मिल सकती है राहत
वायु गुणवत्ता पर नजर रखने वाली एजेंसियों को उम्मीद है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम संबंधी परिस्थितियों में रविवार से सुधार हो सकता है. हल्की बारिश हो सकती है. बारिश होने से प्रदूषण से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 26 नवंबर को साउथ-ईस्ट दिशा से हवाएं चलेंगी. इनकी गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. वहीं, 27 नवंबर को नॉर्थ ईस्ट दिशा से 4 से 8 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
दिल्ली में नवंबर में 10 दिन वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ रही है. पिछले साल नवंबर में दिल्ली में वायु गुणवत्ता तीन दिन गंभीर श्रेणी में रही थी, जबकि नवंबर 2021 में यह स्थिति 12 दिन रही थी.
दिल्ली सरकार और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर की एक संयुक्त परियोजना के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी के वायु प्रदूषण में जैवईंधन जलाने का योगदान 51 प्रतिशत रहा. आंकड़ों के अनुसार, राजधानी के वायु प्रदूषण में वाहनों से होने वाले उत्सर्जन का योगदान 31 प्रतिशत रहा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने संबंधित एजेंसियों और विभागों को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सख्ती से अंकुश लगाने और जैवईंधन जलाने की बढ़ती घटनाओं को रोकने का निर्देश दिया है.