दिल्ली एयर होस्टेस आत्महत्या मामले में नया मोड: मायके वालों ने जताया हत्या का शक, खोले कई अहम राज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक एयर होस्टेस की संदिग्श परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. दक्षिण दिल्ली के हौज खास इलाके में रहने वाली 39 साल की अनिसिया बत्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार को कथित रूप से अपने बिल्डिंग के टेरेस से कूद गर्इ थीं. एयर होस्टेस का पति जो उस समय घर में थे उसे फ़ौरन हॉस्पिटल ले गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से ठीक पहले महिला ने अपने पति को चेतावनी भरा मैसेज भी किया. अनिशिया बत्रा ने पति मयंक को मैसेज किया कि वह एक बड़ा कदम उठाने जा रही है . मयंक उस समय घर पर ही था. मैसेज मिलते ही मयंक छत की ओर भागा, लेकिन अनिशिया छत पर नहीं मिली.

वहीं, एयर होस्टेस के परिवार वालों ने उसके पति और ससुराल वालों पर दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने का इल्जाम लगाया है. 2 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पति ने हनीमून के दौरान ही उसे मारा था. परिवार वालों का यह भी कहना है कि शादी के बाद से ही सुसराल पक्ष दहेज को लेकर अनिशिया को तंग करता रहता था. पति मयंक को शराब की लत थी और वह अनिशिया से पैसे भी मांगता था.

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार अनिशिया के भाई करण बत्रा ने बताया कि घटना वाले दिन मेरी बहन ने हम सबको दोपहर 2 बजे मैसेज भेजा की मेरी हेल्प करो. मयंक ने मुझे कमरे में बन्द कर दिया है. फिर 4 बजे फोन आया की मयंक मेरी जिंदगी ले रहा है.

इस बीच पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस पति-पत्नी दोनों के करीबी लोगों से उनके निजी रिश्तों के बारे में पूछताछ कर रही है.