Arvind Kejriwal Granted Bail: दिल्ली शराब घोटाला मामले में SC से केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर AAP का ट्वीट, लिखा- 'सत्यमेव जयते'
(Photo Credits Twitter)

Arvind Kejriwal Granted Bail: दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी. केजरीवाल को अंतिरम जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर सत्यमेव जयते, लिखा  यानी सत्य की जीत हुई है.

हालांकि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत कोर्ट ने देने के साथ ही मामले को बड़ी पीठ के पास भेज दिया है. फिलहाल बड़ी पीठ के पास अरविंद केजरीवाल मामले में सुनवाई चल रही है. बड़ी पीठ की तरफ से भी केजरीवाल को यदि जमानत मिल जाती है तो भी वे जेल से बाहर नहीं आ सकते हैं. क्योंकि दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने भी उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. यह भी पढ़े: Arvind Kejriwal Gets Interim Bail: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

आम का ट्वीट:

वहीं केजरीवाल को जमानत मिलने पर आम के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर ख़ुशी जाहिर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. आम के नेताओं की तरफ से कहा गया कि एक साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल को को फसाया गया है. ऐसे में जरूरत है कि बीजेपी नेता इस तरह का खेल खेलना बंद करें.

केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर बीजेपी के नेताओं का बयान आया है. बीजेपी के नेताओं ने कहा कि अंतिरम जमानत मिलने पर आम के नेता खुश ना हो. अंतरिम जमानत मिलने का मतलब यह नहीं होता है कि कोई आरोपी उस केस से पूरी तरफ से बरी कर दिया गया.

बताना चाहेंगे कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली की निचली अदालत से केजरीवाल को जमानत मिल गई थी. लेकिन ईडी ने कोर्ट के उस फैसले को ऊपरी अदालत दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी. ईडी की याचिका पर गौर करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल के जमानत याचिका पर रोक लगा दी. जिसके बाद केजरीवाल की तरफ से कोर्ट के उस फैसले को देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी.