Arvind Kejriwal Gets Interim Bail: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
Credit -ANI

Arvind Kejriwal Gets Interim Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी. केजरीवाल को जमानत देने के बाद शीर्ष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को बड़ी पीठ के पास भेज दिया है. फिलहाल बड़ी पीठ के पास अरविंद केजरीवाल मामले में सुनवाई चल रही है. कहा जा रहा है कि बड़ी पीठ की तरफ से भी केजरीवाल को जमानत पर यदि अंतिम मुहर लग जाती है तो दिल्ली के सीएम जेल से बाहर नहीं आ सकते हैं. क्योंकि दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने भी केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है. ऐसे में ईडी मामले में भले ही केजरीवाल को जमानत मिल गई है. लेकिन उन्हें अभी जेल में ही रहना पड़ेगा.

शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को दिल्ली की नीचली अदालत से जमानत मिल गई थी. लेकिन ईडी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया था. जिसके खिलाफ दिल्ली के सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चुनौती दी थी.

केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत: