Karol Bagh House Collapse Update: करोल बाग इमारत हादसे में 3 लोगों की मौत, दिल्ली की होने वाली सीएम आतिशी ने जताया दुख

दिल्ली में करोल बाग के बापा नगर इलाके में अंबेडकर गली हिल मार्केट में एक पुराना तीन मंजिला मकान आज गिर गया. मकान के मलबे में दबने से तीन लोगों की जान चली गई है. हादसे पर दिल्ली की होने वाली सीएम ने दुख जताया है.

Credit -ANI

Karol Bagh House Collapse Update:  दिल्ली में करोल बाग के बापा नगर इलाके में अंबेडकर गली हिल मार्केट में एक पुराना तीन मंजिला मकान आज गिर गया. मकान के मलबे में कई लोगों के दब गए थे. दबे लोगों को निकालने के लिए सुबह से ही रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा था. ताजा जानकारी के अनुसार हादसे में  14 लोग जख्मी हुए  हैं. वहीं तीन लोगों की जान गई है. जिस हादसे पर दिल्ली की होने वाली सीएम आतिशी ने दुख जताया है.

हादसे पर आम आदमी पार्टी की नेता वह दिल्ली की होने वाली सीएम आतिशी ने मकान गिरने की घटना को दुखद हादसा बताया है. उन्होंने कहा कि मैंने जिलाधिकारी को आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें. कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं और हादसे के कारणों का पता लगाएं। इस हादसे को लेकर उन्होंने एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय से भी बात की है. यह भी पढ़े: House Collapse in Karol Bagh: दिल्ली के करोल बाग में हादसा, इमारत का हिस्सा गिरने से मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आतिशी ने हादसे पर जताया दुख:

हादसे में 3 की मौत:

आतिशी ने दिल्ली वालों से की ये ख़ास अपील:

आतिशी का कहना है कि इस साल बहुत बारिश हुई है. सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएं, सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी.

बता दें कि बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते दिल्ली के अलग अलग इलाकों में कई घटनाएं सामने आई हैं. जिनमें कई छात्रों की भी जान जा चुकी है.

(इनपुट एजेंसी)

Share Now

\