देश की राजधानी दिल्ली के करोलबाग में उस वक्त हडक़ंप मच गया जब होटल अर्पित पैलेस में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई. आग को काबू करने के लिए फायरब्रिगेड की 27 गाड़ियां कड़ी मशक्कत कर रही हैं. बता दें कि आग होटल अर्पित पैलेस जब लगी तो कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए फ्लोर से कूदने लगे. वहीं रेस्क्यू का काम भी लगातार जारी है.
होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार तड़के करीब साढ़े चार बजे भीषण आग लगी. जिसके बाद चारोतरफ अफरातफरी मच गई. अर्पित पैलेस होटल में कुल 40 कमरे हैं. जिनमे से लोगों को सुरक्षित निकालने का काम किया जा रहा है. बता दें कि केरल से आए एक ही परिवार के 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि तीन के अभी भी फंसे होने की आशंका है.
#UPDATE 17 dead in the fire that broke out in Hotel Arpit Palace in Karol Bagh today pic.twitter.com/gryVMFDzzj
— ANI (@ANI) February 12, 2019
बता दें कि जब आग लगी तो उस वक्त अधिकांश लोग अपने कमरे में सोये हुए थे. फिलहाल अभी भी रेस्क्यू जारी है. वहीं आग लगने की वजह तो सामने नहीं आई है. लेकिन इस घटना पूरी दिल्ली को एक बार फिर से दहला दिया है.
गौरतलब हो कि दिल्ली में आग लगने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले दिल्ली (Delhi) के कीर्ति नगर (Kirti Nagar area) में गुरुवार को देर रात फर्नीचर मार्केट ( furniture market) में भीषण आग लग गई थी. इस आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियों को मौके पर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.