Defence Ministry Imposes Import Embargo on 101 Weapons, Defence Systems: रक्षा मंत्रालय ने 101 रक्षा उत्‍पादों के आयात पर लगाया प्रतिबंध, यहां देखें पूरी सूची
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: पड़ोसी देश चीन (China) के साथ सीमा पर चल रहे विवाद के बीच देश के मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने रविवार यानि आज कहा कि रक्षा के क्षेत्र में भारत अब आत्म निर्भर (Atmanirbhar Abhiyan) बनेगा. रक्षा क्षेत्र के 101 नए उपकरणों (101 Defence Related Items) का देश में निर्माण किया जाएगा. राजनाथ सिंह ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पांच स्तंभों- अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, प्रणाली, जनसांख्यिकी और मांग के आधार पर आत्‍मनिर्भर भारत का आह्वान किया है, साथ ही इसके लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा भी की है.

जारी किए गए 101 रक्षा उपकरणों की सूची-:

रक्षा उत्‍पादन के क्षेत्र में स्‍वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए 101 रक्षा उत्‍पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और इन्‍हें स्‍वदेशी स्‍तर पर बनाया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ऐलान के बाद इन उपकरणों की सूची जारी कर दी गई है, जो इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | चीनी अतिक्रमण का उल्लेख करने वाली रिपोर्ट से धूमिल हुई राजनाथ सिंह की छवि: चिदंबरम

बता दें कि राजनाथ सिंह ने कहा है कि इन 101 वस्तुओं में सिर्फ आसान वस्तुएं ही शामिल नहीं हैं बल्कि कुछ उच्च तकनीक वाले हथियार सिस्टम भी हैं. जैसे आर्टिलरी गन, असॉल्ट राइफलें, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, LCHs, रडार और कई अन्य कीमती वस्तुएं हैं जो हमारी रक्षा सेवाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आयात पर प्रतिबंध (एम्बार्गो) को 2020 से 2024 के बीच धीरे-धीरे लागू करने की योजना है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सशस्त्र बलों की प्रत्याशित आवश्यकताओं के बारे में भारतीय रक्षा उद्योग को आगे बढ़ाना है, ताकि वे स्वदेशीकरण के लक्ष्य को महसूस करने के लिए बेहतर तैयार हों.