भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव के बीच मॉस्को (Moscow) में राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेइ फेंगहे (Wei Fenghe) से मुलाकात की. रक्षा मंत्री राजनाथ ने तब चीनी डिफेंस मिनिस्टर से मुलाकात की जब उनकी तरफ मिलने का आग्रह किया गया. इस मीटिंग के दौरान दोनों के देश के हाई लेवल के अधिकारी भी मौजूद थे. जिसमें भारत की तरफ से रक्षा सचिव अजय कुमार और रूस में भारतीय राजदूत डीबी वेंकटेश वर्मा भी मौजूद थे. फिलहाल इस बैठक के बाद कोई अधिकारिक जानकारी अभी साझा नहीं किया गया. लेकिन माना जा रहा है कि दोनों देश के मंत्रियों के बीच LAC पर उठे तनाव पर चर्चा हुई.
भारत और चीन के रक्षा मंत्री शंघाई सहयोग संगठन (SCO), सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (CSTO) और कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स (CIS) के रक्षा मंत्रियों की संयुक्त बैठक में भाग लेने के लिए मास्को में हैं. भारत और चीन के बीच शुरू हुए विवाद के बाद पहली बार दोनों देश के बड़े लेवल के नेता एक साथ मीटिंग कर रहे हैं.
बता दें कि इस मीटिंग के लिए चीन की तरफ से आग्रह किया गया था. जिसके बाद राजनाथ सिंह ने मुलाकात की. क्योंकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस दौरे पर जा रहे थे. तभी कह दिया गया था कि इस दौरान चीनी डिफेंस मिनिस्टर के साथ मुलाकात का कोई शेड्यूल नहीं है. लेकिन चीन के आग्रह पर उन्होंने मीटिंग के लिए हामी भर दी. इससे पहले राजनाथ सिंह रक्षा सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित एक प्रतिनिधिमंडल के साथ, द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत संघ की विजय को चिह्न्ति करने वाले 'विजय दिवस' की 75वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे.
ANI का ट्वीट:-
Defence Minister Rajnath Singh meeting the Chinese Defence Minister, General Fenghe in Moscow, Russia: Office of the Defence Minister pic.twitter.com/znmbUrsKtj
— ANI (@ANI) September 4, 2020
इस दौरान राजनाथ सिंह ने संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि भारत एक वैश्विक सुरक्षा वास्तुकला के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों में खुला, पारदर्शी, समावेशी, नियम आधारित होगा. उन्होंने कोरोनावायरस महामारी के सफलतापूर्वक प्रबंधन के लिए रूस को भी बधाई दी. राजनाथ ने कहा, हम स्पुतनिक वी वैक्सीन के लिए रूसी वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं की सराहना करते हैं. मैं महामारी के इस समय में आप सभी के स्वास्थ्य और सफलता की कामना करता हूं. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि भारत स्पष्ट रूप से सभी रूपों में आतंकवाद और इसके समर्थकों की निंदा करता है. (आईएएनएस इनपुट)