'जम्मू-कश्मीर जन-संवाद रैली' में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- जल्द ही PoK के लोग भी भारत में शामिल होने की मांग करने लगेंगे
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credit: ANI)

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 'जम्मू-कश्मीर जन संवाद रैली' (Jammu Jan Samvad rally) को संबोधित किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना का संकट आने के बाद वर्चुअल रैली का सिलसिला बीजेपी ने देश के कार्यकर्ताओं से और देश की जनता के साथ संवाद करने के लिए प्रारंभ किया है. भारत की राजनीति डिजिटल दुनिया की ओर प्रस्थान कर चुकी है. रक्षा मंत्री ने कहा, दुनिया के कई मजबूत देश कोरोना महामारी के कारण लड़खड़ा गए हैं. भारत में प्रधानमंत्री जी ने कोरोना संकट को चुनौती के रूप में स्वीकार किया और कई बड़े और अहम फैसले लिए.

राजनाथ सिंह ने कहा, चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने का नाम ही बीजेपी है, 1984 में जब हमें मात्र 2 सीटें प्राप्त हुई थी, तो राजनीतिक विश्लेषकों ने ये कहना शुरू कर दिया था कि बीजेपी समाप्त हो जाएगी. लेकिन उस समय के हमारे नेता आदरणीय अटल जी और आडवाणी जी ने इस चुनौती को स्वीकार किया और संकल्प लिया. जिसका परिणाम आज आप देख रहे हैं कि 2 से लेकर दोबारा सरकार बनाने तक की यात्रा हमने की है. यह भी पढ़ें- Maharashtra Jan Samvad Rally: कोरोना को लेकर राजनाथ सिंह का बड़ा हमला, कहा- महाराष्ट्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती.

रक्षा मंत्री ने कहा, अनुच्छेद 370 और 35A को लेकर सभी के मन में संशय था, लेकिन पूर्ण बहुमत मिलते ही हमने जो कहा था वह काम पूरा किया. पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अनुच्छेद 370 को लेकर अन्य देशों का समर्थन हमेशा पाकिस्तान के साथ रहता था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमें इस मुद्दे पर मुस्लिम देशों का भी समर्थन प्राप्त हुआ है. पहले कश्मीर में पाकिस्तान और आईएसआईएस का झंडा फहराता नजर आता था. लेकिन हम सीना ठोक कर अब कश्मीर को अपना हिस्सा कहते हैं.

पीओके पर बोले रक्षा मंत्री-

राजनाथ सिंह ने कहा, जम्मू और लद्दाख को शिकायत थी कि कश्मीर को प्रथमिकता मिलती है, लेकिन अब मौसम बदल चुका है. जम्मू-कश्मीर की तकदीर और तस्वीर को बदलने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर की तस्वीर इतनी बदल जाएगी कि पीओके के लोग भी सोचेंगे कि अगर हम भारत में होते तो हमारे दिन भी बदल गए होते. आने वाले दिनों में पीओके के लोग भी भारत का हिस्सा बनना चाहेंगे.

रक्षा मंत्री ने कहा, मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत की बात कही है. मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि भारत जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, आगामी कुछ वर्षों में भारत को आत्मनिर्भर बनने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती है. रक्षा की दृष्टि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. राफेल लड़ाकू विमान सेना में शामिल होने के बाद हमारी वायु सेना की ताकत बढ़ जाएगी. हम किसी को डराने के लिए ताकत नहीं बढ़ाना चाहते, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए ताकत बढ़ाना चाहते हैं.

रक्षा मंत्री ने कहा, ''भारत-चीन के बीच जो भी विवाद पैदा हुआ है, इस समय सैन्य लेवल पर बात चल जारी है. चीन ने भी ये इच्छा व्यक्त की है कि बात-चीत के द्वारा इसका समाधान निकाला जाना चाहिए. हमारी कोशिश भी यही है कि सैन्य और डिप्लोमेटिक स्तर पर बात-चीत के द्वारा इसका समाधान निकाला जाए.