Maharashtra Jan Samvad Rally: कोरोना को लेकर राजनाथ सिंह का बड़ा हमला, कहा- महाराष्ट्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती
राजनाथ सिंह (Phoot Credits ANI)

Maharashtra Jan Samvad Rally: कोरोना महामारी के चलते भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये रैली कर संवाद कर रही है. जिस रैली का नाम बीजेपी की तरफ से जनसंवाद रैली दिया गया है. इस रैली के माध्यम से जहां अमित शाह आज ओडिशा के लोगों को संबोधित किया. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी के जन-संवाद वर्चुअल रैली के माध्यम से कोरोना को लेकर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने मुंबई समेत महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर कहा कि मुंबई के अस्पतालों को हम टीवी पर देखते हैं, कुछ ऐसे अस्पताल देखने को मिले जहां शव पड़ा हुआ है और उसके पास कोरोना मरीज पड़ा हुआ है, क्या वहां सरकार नाम की चीज नहीं है, सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: 24 घंटे में COVID-19 के 3007 नए केस, 85,975 लोग संक्रमित- 3 हजार पुलिसवाले भी चपेट में

कोरोना को लेकर राजनाथ सिंह का महाराष्ट्र सरकार पर हमला:

वहीं उन्होंने अपने दूसरे संवाद में कहा कि महाराष्ट्र की सरकार तीन दलों की सरकार है. लगता है सरकार के नाम पर सर्कस हो रहा है. विकास का जिस प्रकार का विजन महाराष्ट्र सरकार के पास होना चाहिए वो नहीं है.

बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर देश के प्रमुख राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा चपेट में हैं. महाराष्ट्र सरकार के लाख कोशिश के बाद भी राज्य के तेजी के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इस महामारी से महाराष्ट्र में अब कोविड -19 के 82,968 मामले जहां पाए जा चुके हैं. वहीं 2,969 लोगों की जान जा चुकी हैं.