Agnipath Scheme: मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला- अग्निपथ स्कीम के तहत अब 4 साल के लिए होगी सेना में भर्ती, बढ़िया सैलरी पक्की, नौकरी के बाद मिलेगी सेवा निधि
बीएसएफ के जवान (Photo Credit : BSF/Twitter)

Agnipath Recruitment Scheme: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आज (14 जून) एक प्रेस वार्ता कर अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा की है. अग्निपथ योजना में भारतीय युवाओं को बतौर 'अग्निवीर' देश की सेवा का मौका मिलेगा. राजनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय सेनाओ को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने के लिए आज सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. हम अग्निपथ नामक एक योजना ला रहे हैं जो हमारी सेना में परिवर्तनकारी बदलाव कर उन्हें पूरी तरह से आधुनिक और सुसज्जित बनाएगी. अगले डेढ़ सालों में 10 लाख लोगों को नौकरी देगी सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया निर्देश

रक्षामंत्री राजनाथ ने योजना के बारे में बताते हुए कहा “भारत की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अग्निपथ योजना लायी गयी है.  अग्निपथ भर्ती योजना क्रांतिकारी पहल है. इससे रोजगार का अवसर बढ़ेगा. अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित कौशल एवं अनुभव से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त होगा. इससे अर्थव्यवस्था को भी उच्च कुशल कार्यबल की उपलब्धता होगी जो उत्पादकता लाभ और सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि में सहायक होगा.”

उन्होंने आगे बताया “अग्निवीरों के लिए इस योजना में वेतन का एक अच्छा पैकेज, चार साल की सेवा एक्जिट पर सेवा निधी पैकेज एवं एक लिबरल डेथ और डिसेबिलिटी पैकेज की भी व्यवस्था की गई है.”

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बताया कि अग्निपथ योजना का उद्देश्य सशस्त्र बलों में भर्ती में आमूल-चूल परिवर्तन लाना है . अग्निपथ योजना सेना में युवाओं और अनुभव के बीच सर्वोत्तम संतुलन सुनिश्चित करने में मदद करेगी, वहीं, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत महिलाओं को भी सशस्त्र सेनाओं में शामिल किया जाएगा.