Deepotsav 2024 Live Streaming: अयोध्या में बनेगा नया कीर्तिमान, दीपोत्सव पर जलाए जाएंगे 25 लाख से ज्यादा दीये; यहां देखें लाइव
Ayodhya Deepotsav 2024 | LatestLY

अयोध्या: इस दीपावली, प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या एक ऐतिहासिक दीपोत्सव मनाने जा रही है, जिसका भव्य आयोजन 30 अक्टूबर को किया जाएगा. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद अयोध्या में पहली दीपावली को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे देश से लोगों को इस पर्व में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. इस साल दीपोत्सव के दौरान दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाने का प्रयास किया जाएगा.

Ayodhya Deepotsav 2024: अयोध्या में भव्य लेजर शो, राम की पैड़ी पर हुआ रामायण का अद्भुत प्रदर्शन; Video.

अयोध्या दीपोत्सव के दौरान 25 लाख से अधिक दीपक जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. सरयू घाट पर एक और रिकॉर्ड के तहत, 1,100 से अधिक लोग एक साथ भव्य आरती करेंगे. यह आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिससे देश-विदेश के लोग घर बैठे इस ऐतिहासिक आयोजन का आनंद ले सकते हैं.

अयोध्या का दीपोत्सव; 500 सालों की प्रतीक्षा का अंत

इस साल का दीपोत्सव खास है क्योंकि अब प्रभु श्रीराम भव्य मंदिर में विराजमान हैं. इस पर्व ने अयोध्या के संत समाज और श्रद्धालुओं में नया जोश भर दिया है. 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद, यह दीपोत्सव अब अपने संपूर्ण रूप में एक ऐतिहासिक आयोजन बन गया है.

दीपोत्सव का लाइव प्रसारण कैसे देखें?

इस भव्य आयोजन का सीधा प्रसारण उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा. आप लाइव प्रसारण देखकर दीपोत्सव का हिस्सा बन सकते हैं और दीपों के अद्भुत नजारे और सरयू आरती के माहौल का अनुभव घर बैठे कर सकते हैं.

अयोध्या दीपोत्सव की खास बातें

लाखों दीयों से जगमगाएगी अयोध्या: 25 लाख से अधिक दीयों से पूरी अयोध्या जगमगाएगी, जो अपने आप में एक अद्भुत दृश्य होगा.

भव्य आरती: सरयू घाट पर 1,100 से ज्यादा श्रद्धालु एक साथ आरती करेंगे, जो दीपोत्सव के इतिहास में एक खास और नया रिकॉर्ड बनेगा.

रामलीला का मंचन: विभिन्न भारतीय और अंतरराष्ट्रीय रामलीलाओं का मंचन, जो अयोध्या के इस पर्व को और भी खास बनाएगा.

फायर क्रैकर शो: दीपोत्सव के अंत में भव्य फायर क्रैकर शो का आयोजन होगा जो पूरे पर्व में चार चांद लगा देगा.

भव्यता के साथ मनाई जा रही दिवाली

राम मंदिर में लगभग 500 साल बाद पहली बार दीपावली भव्यता के साथ मनाई जा रही है राम मंदिर परिसर को फूल अथवा आधुनिक लाइट से जगमग किया गया है. राम मंदिर जाने वाले सभी मार्गों को सजाया गया है. मार्गों पर दीप प्रचलित किए जाएंगे. इस बार की दीपावली राम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र है. प्रभु राम के दरबार में दीपावली को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. पूरी नगरी जैसे त्रेता की तरह नजर आ रही है. अयोध्यावासी अपने राम के स्वागत के लिए तैयार हैं.