अयोध्या का राम की पैड़ी घाट, जहां हर साल सरयू के किनारे दीपोत्सव का भव्य आयोजन होता है, इस बार और भी खास बन गया है. 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दीपोत्सव के पहले, राम की पैड़ी, नया घाट पर एक शानदार लेजर शो का आयोजन किया गया है. इस लेजर शो के माध्यम से रामायण की कहानी को रोशनी और ध्वनि के जरिए जीवंत किया जा रहा है.
रोशनी में डूबा राम की पैड़ी
नया घाट पर जैसे ही लेजर शो का आगाज हुआ, घाट का माहौल रंग-बिरंगी रोशनी से झिलमिला उठा. लेजर की किरणों और ध्वनि प्रभावों के साथ रामायण के महत्वपूर्ण प्रसंगों को प्रदर्शित किया गया, जिससे घाट का नजारा दिव्य बन गया. रामायण को लेजर के माध्यम से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दीपोत्सव की भव्यता को ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था को बेहद मजबूत किया गया है. दीपोत्सव से पहले पुलिस ने राम की पैड़ी की ओर जाने वाले 17 रास्तों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. अयोध्या थाना निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि दीपोत्सव के आयोजन को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.
देखें अयोध्या का भव्य नजारा
#WATCH | Uttar Pradesh | Ramayan is being narrated through a sound-light show as the laser show begins at Ram ki Paidi, Naya Ghat, in Ayodhya. pic.twitter.com/x3PaDvapea
— ANI (@ANI) October 28, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh | Laser show begins at Ram ki Paidi, Naya Ghat, in Ayodhya. With the Ghat lit up with colourful lights, Ram Leela is being narrated through a sound-light show. pic.twitter.com/urhcHolMKv
— ANI (@ANI) October 28, 2024
सिर्फ पास धारकों को प्रवेश
दीपोत्सव के दौरान राम की पैड़ी और राम पथ से जुड़े मार्गों पर सिर्फ पास धारकों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. पुलिस ने सभी रास्तों पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. राम की पैड़ी और उससे जुड़ी कॉलोनियों में रहने वाले निवासियों के नाम की सूची भी तैयार की गई है. आयोजन से जुड़े स्वयंसेवक और अधिकारी ही घाट पर आ-जा सकेंगे.
दीपोत्सव: सरयू के तट पर होगा अद्भुत नजारा
30 अक्टूबर को छोटी दीपावली के अवसर पर राम की पैड़ी तथा अन्य घाटों पर 28 लाख दीये जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारियां की जा रही हैं. इस दीपोत्सव में राम की पैड़ी और सरयू के घाट के हर कोने को रंग-बिरंगी रोशनी से सजा दिया जाएगा, जिससे घाट का हर हिस्सा भगवान राम के प्रति अर्पित आस्था और श्रद्धा की गूंज से भर उठेगा.