22 दिसंबर : अमेरिका में समलैंगिकों को सेना में भर्ती का कानूनी अधिकार मिला

इतिहास (History) में 22 दिसम्बर का दिन कई बड़ी घटनाओं के साथ दर्ज है. वर्ष 2010 में इसी दिन अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने एक कानून को मंजूरी देकर सेना में समलैंगिकों (Lesbians) की सेवाओं को कानूनी मान्यता दे दी थी.

Close
Search

22 दिसंबर : अमेरिका में समलैंगिकों को सेना में भर्ती का कानूनी अधिकार मिला

इतिहास (History) में 22 दिसम्बर का दिन कई बड़ी घटनाओं के साथ दर्ज है. वर्ष 2010 में इसी दिन अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने एक कानून को मंजूरी देकर सेना में समलैंगिकों (Lesbians) की सेवाओं को कानूनी मान्यता दे दी थी.

देश Bhasha|
22 दिसंबर : अमेरिका में समलैंगिकों को सेना में भर्ती का कानूनी अधिकार मिला
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Maxpixel)

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर : इतिहास (History) में 22 दिसम्बर का दिन कई बड़ी घटनाओं के साथ दर्ज है. वर्ष 2010 में इसी दिन अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने एक कानून को मंजूरी देकर सेना में समलैंगिकों (Lesbians) की सेवाओं को कानूनी मान्यता दे दी थी. इससे पहले तक 1993 में लागू हुए 'डोंट आस्क, डोंट टैल' कानून के चलते समलैंगिक सैनिकों को अपनी लैंगिकता छिपाने को मजबूर होना पड़ता था और उनके समलैंगिक होने की बात सामने आने पर उन्हें सेना से निकाल दिया जाता था.

देश-दुनिया के इतिहास में 22 दिसंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1851 : भारत में पहली मालगाड़ी चलाई गई. इसे रूड़की से चलाया गया. यह क्षेत्र फिलहाल देश के उत्तराखंड राज्य में है.

1882 : थामस अल्वा एडिसन के बनाए गए बल्बों से पहली बार ‘क्रिसमस ट्री’ को सजाया गया और यह रोशनी से जगमगा उठा.

1940 : एम नाथ राय ने रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी (Radical Democratic Party) की स्थापना का ऐलान किया.

1972 : चिली के एक दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार 14 लोगों को दुर्घटना के दो महीने बाद देश की वायुसेना ने जीवित ढूंढ निकाला. यह भी पढ़ें : America: 70 साल में पहली बार किसी महिला को मिली डेथ पेनाल्टी, घातक इंजेक्शन लगाकर दी जाएगी मौत की सजा

1989 : रोमानिया (Romania) में 24 वर्ष के बाद निकोलाए चाउसेस्क्यू के तानाशाह शासन का अंत और वह देश छोड़कर भागने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार.

1990 : क्रोएशिया ने संविधान को अंगीकार किया और अपने नागरिकों को व्यापक अधिकार प्रदान किए.

2001 : ब्रिटेन के इस्लामी कट्टरपंथी रिचर्ड रीड (Radical Richard Reid) ने अपने जूतों में छिपाकर रखे विस्फोटक से एक विमान को उड़ाने का असफल प्रयास किया. विमान में करीब 200 व्यक्ति सवार थे. सहयात्रियों ने उसकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया. अमेरिका की एक अदालत ने बाद में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई. यह भी पढ़ें : विदेश की खबरें | अमेरिका: मॉर्डना के कोविड-19 टीके देशभर में भेजने की तैयारी

2010 : अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने समलैंगिकों से जुड़े एक कानून पर दस्तख्त कर सेना में उनकी भर्ती का रास्ता साफ कर दिया.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change