Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. जानकारी के अनुसार, बस में करीब 35 लोग सवार थे, जिसमें से कई लोग अब भी फंसे हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही NDRF और SDRF की टीमें मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य में जुट गईं. अब तक कुछ यात्रियों को सफलतापूर्वक बचाया गया है और उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी साल्ट के उप जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने दी. यह दुखद घटना आज सुबह लगभग 9 बजे हुई. हालांकि, इस दुर्घटना के कारणों के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है.
इस दुखद घटना के प्रति उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, जबकि घायलों के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
सीएम धामी ने किया मुआवजे का ऐलान
जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख और घायलों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की जांच के लिए निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/F9J25bXBdV
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 4, 2024
जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई हृदयविदारक बस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं, दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने के लिए… pic.twitter.com/VeFrEmVGxA
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 4, 2024
मुख्यमंत्री ने एक पोस्ट में लिखा, "जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं.''
एक अन्य पोस्ट में सीएम धामी ने मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा कि अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं. मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख और घायलों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की जांच के लिए निर्देश दिए हैं. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने के लिए प्रार्थना करता हूं.''













QuickLY