![Dengue Outbreak in UP: फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल का कहर, मौत का आंकड़ा 67 पर पहुंचा Dengue Outbreak in UP: फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल का कहर, मौत का आंकड़ा 67 पर पहुंचा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/05/Hospital--380x214.jpg)
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में डेंगू और वायरल बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है. जिले में वायरल एवं डेंगू बुखार (Dengue Fever) से पीड़ित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ रही है इसके कारण मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की 11 सदस्यीय दल फिरोजबाद पहुंच गया है और बुखार के कारणों का पता लगा रही है. UP के फिरोजाबाद में डेंगू से मचा कोहराम, 6 सितंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश.
इस बीच रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासन ने एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ सहित तीन डॉक्टरों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया. बुधवार को प्रशासन ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हटाने का आदेश दिया.
स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ साथ 18 सदस्यीय चिकित्सकीय टीम एवं 11 सदस्यीय आईसीएमआर की टीम ने पीड़ित इलाकों में चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ बुखार के कारणों का भी पता लगाने का काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आईसीएमआर की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों से लारवा एकत्रित किए हैं जिनकी जांच की जा रही है.
पीड़ित लोगों से बात कर रही है आईसीएमआर की टीम
टीम के सदस्य क्षेत्र में घूम कर बुखार से पीड़ित लोगों से बातचीत कर रही है और उनके लक्षणों के आधार पर उनके नमूले लेकर कर उसके कारणों का भी पता लगा रही है. इससे पहले देर शाम जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने डेंगू एवं वायरल बुखार के बढ़ते प्रकोप में लापरवाही के चलते तीन चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं.
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि चिकित्सक गिरीश श्रीवास्तव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैलई, डॉक्टर सौरव एवं पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर रुचि यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि चिकित्सा कार्य में किसी भी प्रकार का की लापरवाही पायी गयी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
विधायक के अनुसार वह लगातार क्षेत्र में घूम कर पीड़ित परिवारों से मिल रहे हैं और उनके परिवार में हुई मौतों की जानकारी जुटा रहे हैं.
गौरतलब हैं कि पिछले लगभग दो सप्ताह से फिरोजाबाद में वायरल बुखार का तेजी से फैलता संक्रमण धीरे-धीरे डेंगू में परिवर्तित हुआ और पिछले एक सप्ताह में डेंगू का प्रकोप जनपद के शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में फैला. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अगस्त को फिरोजाबाद पहुंचे थे और बीमारी से पीड़ित लोगों का हाल जानने के साथ-साथ इसे नियंत्रित करने के निर्देश दिए थे.