यूपी: सिपाही की संदिग्ध परिस्थितयों में गोली लगने से मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-File Photo)

लखनऊ: पड़ोस के जिले कानपुर देहात के गजनैर इलाके में सोमवार की रात को एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितयों में सीने में गोली लगने से मौत हो गयी अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि सिपाही नरेश चन्द्र यादव :56: ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. यह हादसा उस समय हुआ जब वह अपने साथी सिपाही वेद प्रकाश तिवारी के साथ गश्त पर थे.

उन्होंने बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नही हो पायी है कि यह दुर्घटनावश हुआ है या किसी अन्य कारण से प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि सिपाही ने आत्महत्या की है लेकिन अभी स्थिति साफ नही है सिपाही नरेश गजनेर थाने के अन्तर्गत पुलिस चौकी पर तैनात था . वह इटावा के भरथना का रहने वाला था . वह तीन दिन की छुटटी के बाद सोमवार दोपहर को काम पर लौटा था. यह भी पढ़े: मनसे की धमकियों से चिढ़ी तनुश्री दत्ता ने पार्टी को लगाई फटकार, दिया ये बड़ा बयान

एएसपी श्रीवास्तव ने बताया कि साथ गये सिपाही तिवारी के अनुसार सरवनखेडा पेट्रोल पंप के निकट वह लघुशंका के लिये गया था, अचानक उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी और वह घटनास्थल पर पहुंचा तो नरेश को खून से लथपथ देखा. उसकी सर्विस राइफल पास ही पडी हुई थी. उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. उसने दम तोड. दिया.