Video: लोग रील और वीडियो बनाने के लिए किसी भी हद से गुजर रहे है. ये चलन कुछ वर्षो में ज्यादा ही बढ़ गया. आपने बाइक या फिर कार में स्टंट के वीडियो काफी देखें होंगे, लेकिन फतेहपुर जिले में कुछ युवकों ने सीधे ट्रैक्टर से ही जानलेवा स्टंट किया. ये घटना उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के थरियांव की बताई जा रही है.
इस वीडियो में आप देख सकते है की ट्रैक्टर सवार ट्रैक्टर को तेज रफ़्तार से रिवर्स चलाकर लाता है और फिर उसे पीछे के दो पहियों पर खड़ा करता है. बताया जा रहा है की इन्होने दो ट्रैक्टरों को एक तार से बांधा था, जिसके कारण एक ट्रैक्टर दो पहियों पर खड़ा हो जाता था. ये भी पढ़े:Fatehpur DM Indumati Video: फतेहपुर की डीएम इंदुमती को आया गुस्सा, धक्का लगने पर युवक को लोगों के बीच ही जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल
ट्रैक्टर से युवकों ने किया जानलेवा स्टंट
फतेहपुर: ट्रैक्टर से जानलेवा स्टंट करने का वीडियो आया सामने
🔸दो ट्रैक्टरों में तार बांध दोनों पहियों के ऊपर खड़े होकर स्टंट
▫️स्टंट करने का विडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
🔸थरियांव के रतिपुर मोड़ का बताया जा रहा वीडियो#Fatehpur @fatehpurpolice #stunt pic.twitter.com/PaABiitQNG
— Indiatv9 (@indiatv9live) August 24, 2024
आप देख सकते है की इस स्टंट को देखने के लिए आसपास कई लोग मौजूद भी है और एक शख्स इसका वीडियो बना रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों युवकों पर कार्रवाई की गई है.थरियांव पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रैक्टर भी जब्त किये है. कुछ दिनों में देखने में आया है की ऐसे जानलेवा स्टंट में कई लोगों ने अपनी जान तक गंवाई है, बावजूद इसके स्टंट करनेवाले मानने को तैयार नहीं है. ये लोग अपनी जान के साथ -साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे है.