VIDEO: गुरुग्राम में कार से जानलेवा स्टंटबाजी, भिड़ंत में 5 गाड़ियां क्षतिग्रस्त; 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल
हरियाणा के गुरुग्राम में कारों से रेस लगा रहे लोगों का उत्पात देखने को मिला. यहां सेक्टर 4 में राधा कृष्ण मंदिर के सामने रविवार रात तेज रफ्तार से रेस लगा रही एक काली कार ने सामने से आ रही एक सफेद कार को टक्कर मार दी.

Gurugram Car Stunt Video: हरियाणा के गुरुग्राम में कारों से रेस लगा रहे लोगों का उत्पात देखने को मिला. यहां सेक्टर 4 में राधा कृष्ण मंदिर के सामने रविवार रात तेज रफ्तार से रेस लगा रही एक काली कार ने सामने से आ रही एक सफेद कार को टक्कर मार दी. जबकि दूसरी काली कार कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद फरार हो गई. इस भीषण हादसे में पांच वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कारें काफी तेज रफ्तार से चल रही थीं और उनकी टक्कर से जोरदार धमाका हुआ. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढें: गुरुग्राम में बंद पड़े ‘किंगडम ऑफ ड्रीम्स’ में लगी आग को बुझाया गया