Gurugram Car Stunt Video: हरियाणा के गुरुग्राम में कारों से रेस लगा रहे लोगों का उत्पात देखने को मिला. यहां सेक्टर 4 में राधा कृष्ण मंदिर के सामने रविवार रात तेज रफ्तार से रेस लगा रही एक काली कार ने सामने से आ रही एक सफेद कार को टक्कर मार दी. जबकि दूसरी काली कार कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद फरार हो गई. इस भीषण हादसे में पांच वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कारें काफी तेज रफ्तार से चल रही थीं और उनकी टक्कर से जोरदार धमाका हुआ. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढें: गुरुग्राम में बंद पड़े ‘किंगडम ऑफ ड्रीम्स’ में लगी आग को बुझाया गया
गुरुग्राम में कार से जानलेवा स्टंटबाजी
गुरुग्राम में होली के दिन दोपहर में रेसिंग करते हुए दो कारों ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी जिसमें दो महिलाएं घायल हो गईं.
- पुलिस ने दोनों कार चालकों को गिरफ्तार कर लिया है.
- हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- आरोपियों ने बताया कि हड़बड़ाहट में वे गाड़ी भगा… pic.twitter.com/yZE4dCRzMh
— Nedrick News (@nedricknews) March 17, 2025













QuickLY