Chinese Manjha Ban: भोपाल में जानलेवा चायनीज मांजे पर लगा बैन, बेचना और खरीदना हुआ गैर क़ानूनी

मकर संक्रांत से पहले से कई शहरों में पतंग उड़ाने का उत्सव शुरू हो जाता है. लेकिन पतंग उड़ाने के लिए कुछ वर्षों से चायनीज मांजे का इस्तेमाल हो रहा है. जिसके कारण अब भोपाल पुलिस ने चायनीज मांजे पर बैन लगाया है.

Credit-(Pixabay/ Wikimedia Commons)

Chinese Manjha Ban: मकर संक्रांत से पहले से कई शहरों में पतंग उड़ाने का उत्सव शुरू हो जाता है. लेकिन पतंग उड़ाने के लिए कुछ वर्षों से चायनीज मांजे का इस्तेमाल हो रहा है. जिसके कारण अब भोपाल पुलिस ने चायनीज मांजे पर बैन लगाया है. इस बैन के तहत बेचनेवाले और खरीदनेवाले दोनों पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें की भोपाल ही नही, दुसरे राज्यों के शहरों में संक्रांत से पहले चायनीज मांजे पर बैन लगाया जाता है. नागपुर में भी इस मांजे पर पुलिस और महानगर पालिका की ओर से  बैन लगाया जाता है. ये भी पढ़े:Bhopal News: पढ़ाई के दौरान फ्री में सब्जियां देते थे सलमान, DSP बनने के बाद संतोष पटेल ने चुकाया एहसान; देखें दिल छू लेने वाला VIDEO

बता दें की चायनीज मांजा इंसानों के साथ साथ पक्षियों के लिए भी खतरा बन रहा है. इस मांजे से  हर साल कई वाहन चालकों की गर्दन कट जाती है तो वही कई लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो जाते है. भोपाल के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक़ अगले दो महीने तक ये आदेश लागू रहेगा. आदेश में बताया गया है की स्टॉक करने पर और बेचने पर सख्त कार्रवाई होगी.सीपी हरिनारायणचारी मिश्रा ने शुक्रवार को इसके लिए एक आदेश जारी किया है.

 

Share Now

\