MP Shocker: एमपी के इंदौर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां रविवार को एक बड़े बिजनेसमैन ने एमआईजी थाने में अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी 11वीं में पढ़ने वाली 16 वर्षीय बेटी कोचिंग पढ़ने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी. मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने तुरंत में खोजबीन शुरू कर दी. कई घंटों की तलाश के बाद पुलिस ने लड़की के फोन ट्रेस किया. इस दौरान फोन स्वीच ऑफ था लेकिन उसका लास्ट लोकेशन बिजनेसमैन घर के आसपास ही मिली.
इसके बाद घर का एक सदस्य 12.30 बजे अपने घर पहुंचा, तो वहां लड़की अपने कमरे में सोती हुई मिली. उसने परिवार के अन्य लोगों को इस बात की सूचना दी. फिर सभी लोगों ने घर पहुंचकर लड़की को जगाया और अचानक गायब होने का कारण पूछा.
ये भी पढ़ें: Kidnapping Video: पिंपरी चिंचवड में पति ने पत्नी का किया अपहरण, जबरदस्ती गाड़ी में खींचा, वीडियो हुआ वायरल
लड़की ने बताया कि घर लौटने के दौरान ट्रैफिक ज्यादा था. इसके कारण वह घर लौटने में लेट हो गई. फोन की बैटरी खत्म होने की वजह से उसका फोन भी बंद हो गया था. घर लौटने पर उसने देखा की घर में ताला लगा हुआ है. उसे लगा कि घर के सभी लोग कहीं बाहर गए होंगे. लड़की के पास घर की दूसरी चाभी थी, जिससे वह घर में घुसी और फोन चार्चिंग में लगाकर सो गई. फिलहाल, लड़की के मिलने के बाद उसके परिजनों और पुलिस टीम ने राहत की सांस ली है.