Mumbai Crime News: मुंबई के दहिसर में 12 साल के बच्चे ने खिलौना समझकर चला दी पिस्तौल, फिर ऐसे खुला महिला के आपराधिक इतिहास का राज
(प्रतिकात्मक तस्वीर)

Mumbai Crime News: मुंबई से सटे दहिसर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक 12 वर्षीय बच्चे ने गलती से एक असली पिस्तौल को खिलौना समझकर चला दी.  सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने पुलिस को एक गंभीर आपराधिक मामले तक पहुंचा दिया.

महिला के खिलाफ कई आपराधिक मामले

दरअसल, जिस पिस्तौल से गोली चली थी, वह एक 42 वर्षीय महिला संगीता विजय नायर की थी, जिसके खिलाफ पहले से हफ्तावसूली, लूटपाट और MCOCA जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं. हालांकि  गोली चलने की घटना के बाद नायर फरार हो गई थी, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद वह गिरफ्तर हो गई. यह भी पढ़े: Mumbai Cyber Crime: मैट्रिमोनियल साइट पर महिला से मिलने के बाद शख्स को क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में ₹32 लाख का लगा चूना

 

दहिसर टोल नाका के पास से गिरफ्तारी

मुंबई पुलिस ने संगीता नायर को शनिवार को दहिसर टोल नाका के पास से गिरफ्तार किया है. उसे बोरिवली मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

जर्मन निर्मित पिस्तौल

पुलिस के अनुसार, जब्त की गई पिस्तौल जर्मनी में बनी हुई इम्पोर्टेड हथियार थी. इसमें कुल 6 गोलियां लोड थीं, जिनमें से एक गोली चल चुकी थी और 5 जिंदा कारतूस अब भी उसमें मौजूद थे.

आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होणमाणे ने बताया कि मामले की जांच गहनता से जारी है. जांच में सामने आया है कि संगीता नायर का आपराधिक इतिहास लंबा है. उस पर हफ्तावसूली, लूटपाट और संगठित अपराध के तहत कई मामले दर्ज हैं. काला चौकी पुलिस ने उसे पहले भी उसके पति और अन्य साथियों के साथ लूटपाट के एक मामले में गिरफ्तार किया था.

 27 जून की घटना

घटना 27 जून की है.  जिस लड़के ने पिस्तौल चलाई थी, वह अपनी मौसी के साथ गया था, जो नायर के घर घरेलू काम करती थी। काम के दौरान मौसी व्यस्त थी, और बच्चा घर में घूमते हुए एक अलमारी तक पहुंचा, जहां उसे पिस्तौल मिल गई। उसे लगा कि यह कोई खिलौना है और उसने उससे खेलने की कोशिश की इसी दौरान एक गोली चल गई। गोली चलने की आवाज से घबराकर वह वहां से भाग गया