चेन्नई, 26 नवंबर: चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) बीते बुधवार रात को तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुडुचेरी (Puducherry) में भारी तबाही मचाने के बाद उत्तर-पश्चिम की ओर जा चूका है. मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से टकराते वक्त तूफान निवार की स्पीड 130 किमी प्रति घंटे (81 मील प्रति घंटे) के करीब मापी गई. इस दौरान इस भीषण चक्रवात के चपेट में आने से लगभग पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं कई पेड़ और बिजली के खंभे भी धराशायी हो गए. खबर के अनुसार इस दौरान राजधानी चेन्नई में भारी बारिश भी हुई जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
राज्य में हुए इस भारी तबाही के बाद स्थानीय प्रशासन के कर्मचारी सड़कों पर गिरे पेड़ों और बिजली की लाइनों को हटाने का काम कर रहे हैं. फिलहाल राज्य के कई अन्य इलाकों में खराब मौसम बना हुआ है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि निवार के कारण करीब 101 घरों को काफी नुकसान भी पहुंचा है.
वहीं इस भीषण त्रासदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार यानि आज तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बात की और राज्य में हुए नुकसान पर उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है.