तमिलनाडु में
तमिलनाडु तट से टकराया 'गज' तूफान ( Photo Credit: ANI )

सलेम: तमिलनाडु में चक्रवात ‘गज’ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी है. मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने रविवार को सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे राहत प्रयासों में शामिल हों, जबकि चक्रवात प्रभावित लोगों को सहायता उपलब्ध कराने में कथित नाकामी को लेकर कुछ जिलों में प्रदर्शन हुए. पलानीस्वामी ने कहा कि चक्रवात के चलते 1.7 लाख पेड़ उखड़ गये हैं, 735 मवेशी मारे गये हैं, 1.17 लाख घरों को नुकसान पहुंचा है और छह जिलों में 88,102 हेक्टेयर जमीन प्रभावित हुई है.

यह भी पढें :  तमिलनाडु में "गज" तूफान ने बरपाया कहर, 11 लोगों की मौत, 80 हजार लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित जगह

चक्रवात से प्रभावित जिलों में राहत एवं पुनर्वास के प्रयास जारी हैं जबकि सबसे बुरी तरह प्रभावित वेदारण्यम शहर में रविवार को अधिक से अधिक लोग 60 राहत केन्द्रों में शरण मांगते दिखे, जिससे कुछ जगहों पर राहत सामग्री में कमी आ गयी.

यह भी पढ़ें:  तमिलनाडु में तूफान गाजा का तांडव: अब तक 23 की मौत, 12000 बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त, युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य जारी

पुलिस ने बताया कि अधिकारियों पर ‘‘भेदभाव’’ का आरोप लगाते हुए कोट्टामंगलम गांव में लोगों ने सड़क जाम किया. इस दौरान पुलिस के साथ झड़प में एक पुलिस उपाधीक्षक घायल हो गये.