Burevi Cyclone: गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु, केरल के सीएम को दिया मदद का भरोसा
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 3 दिसंबर : चक्रवात ब्युरवी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्रियों से बात की और उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. शाह ने ट्वीट कर कहा, "चक्रवात ब्युरवी के मद्देनजर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पाडी के. पलानीस्वामी और केरल के मुख्यमंत्रियों पिनराई विजयन से बात की.

मोदी सरकार तमिलनाडु और केरल के लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. एनडीआरएफ की कई टीमें पहले से ही दोनों राज्यों में तैनात हैं."

यह भी पढ़ें : देश की खबरें | दिल्ली दंगे: अदालत ने तनहा को परीक्षा के लिए गेस्ट हाउस भेजने का निर्देश जेल अधिकारियों को दिया

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को कहा कि चक्रवाती तूफान ब्युरवी के 3 से 4 दिसंबर के बीच पंबन और कन्याकुमारी के बीच दक्षिण तमिलनाडु तट को पार करने की उम्मीद है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि चक्रवात ब्युरवी को देखते हुए राज्य में हाई अलर्ट है.