कोलकाता: बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती 'अम्फान' (Amphan) तूफान का कहर बुधवार शाम को पश्चिम बंगाल में देखा गया. हवा के रफ़्तार से चलने वाले इस तूफाने ने पश्चिम बंगाल(West Bengal) में दो लोगो की जान ले ली. वहीं नॉर्थ 24 परगना में 5500 घर तहस-नहस हो चुके हैं. अम्फान के इस तबाही से पश्चिम बंगाल में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. इस बीच खबर है कि कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही हैं. कोलकाता में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश के चलते कोई बड़ा हादसा ना हो जाए प्रशासन ने बिजली काट दी है.
बशीरहाट के उप-मंडल अधिकारी (SDO) बिबेक वासमे (Bibek Vasme) के अनुसार चक्रवाती तूफान 'अम्फान' का कहर देखा गया. जिसकी वजह से इस तूफान से अब तक 2 लोगों की मौत हुई हैं और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. वहीं उत्तर 24 परगना में 5500 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. यह भी पढ़े: Cyclone Amphan: चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के कारण ओडिशा ने श्रमिक ट्रेनों के परिचालन को स्थगित करने का अनुरोध किया
नॉर्थ 24 परगना में 5500 घर तहस-नहस:
#CycloneAmphanUpdate: 5500 houses damaged, 2 persons dead and 2 severely injured in North 24 Parganas, as per 7 pm report by Bibek Vasme, Sub-Divisional Officer (SDO) Basirhat. #WestBengal pic.twitter.com/dT9d9DJVcl
— ANI (@ANI) May 20, 2020
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल तट पर पहुचने के समय चक्रवात के केंद्र के पास हवा की गति 160-170 किमी प्रति घंटे थी. एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने इसके पहले बताया कि हालत से निपटने ले लिए ओडिशा में 20 टीमों को तैनात कर दिया गया है जबकि पश्चिम बंगाल में 19 टीमों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में एनडीआरएफ की टीमों ने सड़कों को साफ करने का अभियान शुरू कर दिया है. वहीं पश्चिम बंगाल में तैनात टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में करीब पांच लाख लोगों को और ओडिशा में करीब 1.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. (इनपुट भाषा)