हैदराबाद एनकाउंटर मामले पर उठे सवालों पर साइबराबाद पुलिस के कमिश्नर वी. सज्जनार (Cyberabad CP, VC Sajjanar) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपराधियों की रिमांड के बाद पुलिस उनकी दी गई जानकारी के आधार पर जांच करने लिए घटनास्थल पर सभी को लेकर गई थी. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर लोहे की रॉड से हमला किया. जिसमे पुलिस का एक एसआई (SI) और कॉन्स्टेबल घायल हो गए है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. यहीं नहीं उसके बाद आरोपियों ने पुलिस के हाथों से बंदूक छीन ली और फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमला किया. इस कार्रवाई में चारों आरोपी मारे गए. आरोपी आरिफ के पास से पिस्तौल बरामद हुआ था. पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपियों की डीएनए ( DNA ) जांच की जा रही है. जिसके बाद परिवार के लोगों को उनकी लाश सौंप दी जाएगी.
साइबराबाद पुलिस के कमिश्नर वी. सज्जनार ने आगे मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि आंध्र और कर्नाटक से सबूत इकठ्ठा किया जा रहा है. हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर शादनगर के पास चटनपल्ली में पुलिस से कथित तौर पर हथियार छीनने की कोशिश के बाद भाग रहे आरोपियों को शुक्रवार सुबह पुलिस ने मार गिराया. मुठभेड़ में मारे गए चारों आरोपियों की पहचान लॉरी चालक मोहम्मद आरिफ (26) और चिंताकुंटा चेन्नाकेशावुलू (20) और लॉरी क्लीनर जोलू शिवा (20) और जोलू नवीन (20) हुआ है. बता दें कि चारों आरोपियों के एनकाउंटर के बाद मामला धीरे-धीरे अब तूल पकड़ने लगा है. अब इस मामले के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने डीजी इन्वेस्टिगेशन DG (Investigation) को तुरंत टीम बनाकर जांच करने को कहा है. इस इन्वेस्टिगेशन टीम का हिस्सा एसएसपी लेवल का अधिकारी होगा.
#WATCH Telangana Police briefs the media on today's encounter https://t.co/wMljp3hapb
— ANI (@ANI) December 6, 2019
एनकाउंटर पर नेताओं ने उठाया सवाल
बता दें कि एनकाउंटर के बाद कांग्रेस के वरिष्ट नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने हैदराबाद (Congress ) एनकाउंटर की जांच करने को कहा है. उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जो भी हैदराबाद में हुआ उसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे पास भी उतनी ही जानकारी है जितनी आपके पास है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके पीछे तथ्य क्या है. वहीं पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम ने हैदराबाद में एक पशुचिकित्सक युवकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने के मामले के चारों आरोपियों को शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मार गिराए जाने की आलोचना की है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने हैदराबाद पुलिस द्वारा किए गए मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा जो भी हुआ है बहुत भयानक हुआ है
Cyberabad CP, VC Sajjanar: We suspect that the accused were also involved in many other cases in Karnataka, investigation is on. https://t.co/CaVAXikdjo
— ANI (@ANI) December 6, 2019
गौरतलब हो कि 25 वर्षीय पशु चिकित्सक के साथ 27 नवंबर की रात शमशाबाद में आउटर रिंग रोड के पास दो ट्रक ड्राइवरों और दो क्लीनरों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसके बाद चारों ने घटनास्थल से 28 किलोमीटर दूर शादनगर शहर के पास शव ले जाकर उसे आग के हवाले कर दिया था.