Meerut Shocker: बेजुबानों के साथ क्रूरता की हदें पार! दो महिलाओं ने पांच श्वानों के छोटे बच्चों को जिंदा जलाया, मेरठ की घटना

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें दो महिलाओं ने नींद खराब होती है , इस वजह से श्वानों के 5 बच्चों को जिंदा जला दिया.

Credit-(Pixabay)

Meerut Shocker: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें दो महिलाओं ने नींद खराब होती है , इस वजह से श्वानों के 5 बच्चों को जिंदा जला दिया. रात में श्वान भोंकते है, जिसके कारण नींद खराब होती है और इसी कारण इन दोनों  महिलाओं ने पिल्लों की  जान ले ली. दोनों महिलाओं ने पेट्रोल डालकर बच्चों को जलाया. इस घटना के बाद पशु प्रेमियों में आक्रोश फ़ैल गया है. इस घटना के बाद मेरठ के कंकरखेडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

शिकायतकर्ता अंशुमली वशिष्ठ ने बताया कि घटना 5 नवंबर की है. वशिष्ठ एनिमल केयर सोसायटी की महासचिव हैं. इस अमानवीय कृत्य करने के बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों महिलाओं को फटकार भी लगाई. लेकिन ये महिलाएं लोगों पर ही भड़क गई. इसके बाद लोगों ने पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी. तब तक महिलाएं यहां से चली गई. इसके बाद लोगों ने बच्चों को गाड़ दिया. ये भी पढ़े:Animal Cruelty in Lucknow: लखनऊ में बेजुबान के साथ क्रूरता, तीन लड़कों ने एक कुत्ते को क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर कर बेरहमी से मार डाला (Watch Video)

इस घटना के बाद पुलिस ने किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की थी. जिसके बाद अंशुमली वशिष्ठ कुछ लोगों को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची और महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इन बच्चों का जन्म मरने से तीन दिन पहले हुआ था. इन बच्चों ने अभी ठीक से आंखें भी नहीं खोली थीं. लेकिन आरोपी महिलाओं ने बेहद बेरहमी से पांचों बच्चों पर पेट्रोल डालकर जला दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक़ दोनों महिलाओं से इस घटना के बाद हमनें पूछताछ की थी, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और जब मामला पुलिस को बताया गया, तो उन्होंने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया.

कंकरखेड़ा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि आग लगाकर जानवरों को मारने के अपराध में दोनों महिलाओं के खिलाफ 'पशु क्रूरता निवारण अधिनियम' की धारा 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वशिष्ट ने बताया कि ये पांचों बच्चे लावारिस कुत्तों के हैं.

 

Share Now

\