सीआरपीएफ कांस्टेबल शादी का झांसा देकर महिला से कई बार दुष्कर्म करने के जुर्म में गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर : राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कांस्टेबल को शादी का झांसा देकर 30 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर कई बार दुष्कर्म करने के जुर्म में गिरफ्तार किय गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान दक्षिणपुरी के जेजे कॉलोनी निवासी विजय कुमार (33) के रूप में हुई है. वह इस समय मंडोली सीआरपीएफ कैंप में तैनात है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, संगम विहार की रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने कहा कि उसकी शादी 6 फरवरी, 2013 को अनिल कुमार से हुई थी और अक्टूबर 2014 में उसने एक लड़के को जन्म दिया. बाद में पति से उसके संबंध बिगड़ गए और वह अब अपने पति से कानूनी रूप से अलग होने की प्रक्रिया में है. इस बीच, वह अपनी छोटी बहन के पति और विजय के एक दोस्त योगपाल के माध्यम से सीआरपीएफ कांस्टेबल विजय कुमार के संपर्क में आई. यह भी पढ़ें : धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों का सीजन, सोना खरीदते समय रहें सावधान: उपभोक्ता विशेषज्ञ

अधिकारी ने कहा, "विजय भी एक विवाहित व्यक्ति है और अपनी पत्नी से अलग होने की प्रक्रिया में है. दोनों शादी करने के लिए राजी हो गए और दिल्ली के साथ-साथ बाहर भी कई जगहों पर शारीरिक संबंध बनाए." अधिकारी ने कहा, "अब विजय उससे शादी करने से इनकार कर रहा है और उसने उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया है. उसने पुलिस को बताया कि उसने उससे शादी करने के बहाने उसकी सहमति के बिना भी कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए." उन्होंने कहा, "आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है."