VIDEO: नदी में नहाने गई महिला पर मगरमच्छ ने किया हमला, जबड़े में फंसाकर ली जान, मध्य प्रदेश के दमोह जिले का वीडियो आया सामने

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है.जहांपर नदी में नहाने गई महिला पर एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया और महिला को जबड़े में नदी में ले गया.

Credit-(X,@nedricknews)

दमोह, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है.जहांपर नदी में नहाने गई महिला पर एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया और महिला को जबड़े में नदी में ले गया. इस दौरान लोगों ने महिला को बचाने के कोशिश, लेकिन महिला की जान नहीं बच पाई. जानकारी के मुताबिक़ ये घटना कनिया घाट पटी गांव की है. बताया जा रहा है की महिला का नाम मालती बाई अपने सहेली के साथ सुबह व्यारमा नदी में सावन सोमवार होने की वजह से जल लेने गई थी. इस दौरान वह नदी में स्नान कर रही थी. तभी एक मगरमच्छ बाहर आया और महिला के पैर को जबड़े में जकड़कर नदी में ले गया. इस दौरान महिला की चीखें सुनकर लोग पहुंचे, लेकिन तब तक महिला को मगरमच्छ पानी में लेकर चला गया था.

इस घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Crocodile Attacks Woman: मवेशियों को पानी पिलाने ले गई महिला पर मगरमच्छ का हमला, पानी में खींच ले गया, आगरा के चंबल नदी का वीडियो आया सामने (Watch Video)

मगरमच्छ महिला को पानी में खींचकर ले गया

अचानक हमला कर मगरमच्छ ने पैर पकड़ लिया

जब महिला पानी भरने के लिए नदी में उतरी, तभी वहां छिपा एक मगरमच्छ अचानक बाहर आया और महिला के पैर को जबड़े में जकड़ लिया.महिला की चीखें सुनकर किनारे खड़े लोग भागे लेकिन मगरमच्छ महिला को तेजी से पानी के बीच खींचकर ले गया.

नहीं बच सकी महिला की जान

घटना के समय कुछ ग्रामीण वहां मौजूद थे जिन्होंने शोर मचाया और मगरमच्छ को भगाने के लिए पत्थर भी फेंके.मगर नदी का बहाव तेज था और मगरमच्छ महिला को पहले ही दूर तक खींच चुका था. लोगों की लाख कोशिशों के बावजूद महिला की जान नहीं बच पाई.

रेस्क्यू टीम ने निकाला शव

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं. कई घंटे की खोजबीन के बाद महिला का शव बरामद किया गया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

Share Now

\