COVID-19: देश में बढ़ रहे हैं Omicron के मामले, दिल्ली-महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में अलर्ट
कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

Omicron वेरिएंट भारत में तेजी से फैल रहा है. देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले दिन पर दिन बढ़ते दिख रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. रविवार को इस वेरिएंट के 17 नए मामले सामने आए. संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में से अधिकांश या तो हाल ही में अफ्रीकी देशों से आए थे या ऐसे लोगों के संपर्क में थे. मुंबई में ओमिक्रॉन का कोई मामला नहीं है, डरने की जरूरत नहीं: मेयर किशोरी पेडनेकर.

रविवार को दर्ज किए गए 17 मामलों में 9 राजस्थान के जयपुर से, 7 महाराष्ट्र के पुणे से और एक मामला दिल्ली में दर्ज हुआ है. राजस्थान के चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि संक्रमित लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग से 9 लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप Omicron से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारी ने पुणे जिले में सात लोगों के Omicron से संक्रमित होने की पुष्टि की है.

अधिकारियों ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति निगरानी में हैं और उन्हें आइसोलेट किया गया है. यहां भारत में Omicron वेरिएंट के प्रसार पर नजर रखी जा रही है. बता दें कि भारत में ओमिक्रॉन का सबसे पहला मामला कर्नाटक से सामने आने आया था. इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का नया वेरिएंट दस्तक दे चुका है.

दिल्ली में संक्रमित पाया गया व्यक्ति तंजानिया से दिल्ली आया था. वह Omicron से संक्रमित पाया गया और यह राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट से जुड़ा पहला मामला है.

कोरोना के नए Omicron वेरिएंट  के बारे में कहा जा रहा है कि ये अब तक सभी वेरिएंट में सबसे ज्यादा संक्रामक है. कहा जा रहा है कि यह वेरिएंट कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से भी अधिक खतरनाक है.