कोरोना वायरस पूरे भारत में फैल चुका है. लगातार मरोजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. लेकिन इस मुश्किल के वक्त अच्छी खबर यह भी है कि रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली में पहली बार कोरोना रिकवरी रेट 70% के पार पहुंच गया है. जिसका असर साफ देखा गया कि शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या से अधिक ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा ज्यादा रहा. सरकारी आंकड़ो पर नजर डालें तो दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 2,505 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 2,632 लोग ठीक हुए और 55 लोगों की मौत हुई. इसी के साथ राजधानी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 97,200 है. जिसमें 68,256 ठीक और 25,940 सक्रिय मामले हैं. अब तक कोरोना के कारण दिल्ली में 3,004 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार के दिन 9,925 RT-PCR टेस्ट और 13,748 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. जिसके बाद राजधानी में कुल टेस्ट की संख्या अब 6,20,378 है. हर 10 लाख की आबादी पर 32,650 टेस्ट किए जा रहे हैं. दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में कोविड-19 के प्रतिदिन के नये औसत मामलों में कमी दर्ज किये गए हैं.
ANI का ट्वीट:-
9,925 RT-PCR and 13,748 rapid antigen tests have been conducted in Delhi today, taking the total number of COVID-19 tests to 6,20,378. 3,2650 tests are being conducted on per million population: Delhi Health Department https://t.co/ZcVZJzwPqM
— ANI (@ANI) July 4, 2020
गौरतलब हो कि राजधानी दिल्ली में 23 जून को कोविड-19 के सबसे अधिक 3,947 नए मामले सामने आये थे. उसके बाद शहर में 26 जून तक लगातार 3,000 से अधिक मामले सामने आये. वहीं 26 जून को 3,460 नये मामले सामने आये थे. 27 जून से तीन जुलाई तक नये मामलों का औसत 2,494 था. जबकि यह इसके हफ्ता भर पहले प्रतिदिन औसत 3,446 था.