नई दिल्ली: भारत सरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोक थाम के लिए हर संभव कदम उठा रही है. चाहे वह इलाज हो या साफ- सफाई सभी पर ध्यान दे रही है. ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सका. इस महामारी को फैलने से रोकने को लेकर ही केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Union health minister Harsh Vardhan ) राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपील किया है. उन्होंने इन राज्यों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपने राज्यों में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री और सार्वजनिक स्थानों (Public places) पर थूकने पर रोक लगाये. ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके
बता दें कि भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 82 हजार के आंकड़े के पास पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 81 हजार 970 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 2 हजार 649 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि "वर्तमान में कुल 51 हजार 401 लोग कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 27 हजार 919 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. यह भी पढ़े: भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस, महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया का 12वां देश बना
Union health minister Harsh Vardhan appeals to all states, union territories to ban sale of tobacco products and spitting in public places to prevent spread of #coronavirus infection.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम अभी तक कोरोना मुक्त राज्य बने हुए हैं. वहीं इस बीच आंध्र प्रदेश में शुक्रवार सुबह तक 48 लोगों की मौत के साथ ही 2 हजार 205 लोग कोरोनावायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 1 हजार 193 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. (इनपुट भाषा)