मध्य प्रदेश: कटनी जिले में आज रात 8 बजे से 2 अगस्त सुबह पांच बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा, नियम नहीं पालन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
लॉकडाउन (Photo Credits: ANI)

भोपला: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले  (Katni Dist) में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एक हफ्ते के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन की  घोषणा की है. ताकि जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को रोका जा सके. जिले में यह लॉकडाउन (Lockdown) आज रात्री 8 बजे से 2 अगस्त सुबह के पांच बजे तक लागू रहेगा. दरअसल मध्य प्रदेश में अन्य जिलों के साथ कटनी में भी तेजी के साथ कोरोना के मामले  बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया.

कटनी के जिला मजिस्ट्रेट शशिभूषण सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सम्पूर्ण  से घोषित लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर आने जाने की अनुमति नहीं होगी. सिर्फ किसी इमरजेंसी में ही बाहर जाने की अनुमति होगी. इसके लिए भी लोगों को पुलिस या प्रशासन की तरफ से इजाजत लेनी पड़ेगी. इसके साथ ही लॉकडाउन में होटल, स्कूल, बस सेवा, सिनेमा हाल , धार्मिक मनोरंजन, खेल आयोजन, शापिंग मॉल, राजनीतिक कार्यकम आदि चीजों पर पूरी तरह से पाबंदी है. यह भी पढ़े: Lockdown In Bhopal: मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले, भोपाल में शुरू हुआ 10 दिनों के लिए लॉकडाउन

वहीं राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान भले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लेकिन वे मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर ही रविवार को अस्पताल से ही कोरोना महामारी को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक समीक्षा बैठक की. बता दें कि अब तक 110 केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति निर्मित हो रही है. वहीं पूरे राज्य में कोरोना के 26,926 संक्रमित मामले पाए जा चुके हैं.