Coronavirus: कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में 96 पुलिसकर्मी संक्रमित, 7 हुए ठीक
महाराष्ट्र पुलिस (Photo Credits: ANI)

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर सभी राज्यों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र परेशान है. इस महामारी को लेकर राज्य में पिछले 24 घंटों में 394 नए मामलों के बाद कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 6817 हो गई है, जबकि अब तक कोविड-19 की चपेट में आने से 301 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच महाराष्ट्र (Maharashtra)  से ही खबर है कि महाराष्ट्र में जो 96 पुलिस वाले कोरोना से पॉजिटिव पाए गए थे. जिनका प्रदेश के अलग- अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा था. उनमें से 7 पुलिस वाले ठीक हुए हैं.

महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से बताया गया कि राज्य में अब तक 96 पुलिस वाले कोरोना वायरस महामारी से शिकार हुए हैं, जिनमें से 7 पुलिस वाले ठीक किए जा चुके हैं. बता दें कि देश में 24 मार्च से घोषित लॉकडाउन के चलते पुलिस वाले कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दिन रात ड्यूटी कर रहे है. जिसकी वजह से इस महामारी की चपेट में आम लोगों के तरफ पुलिस वाले भी आ जा रहे हैं. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस के महाराष्ट्र में 394 नए मामले दर्ज, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,817 हुई

कोरोना से 7 पुलिस वाले हुए ठीक:

वहीं महाराष्ट्र के यवतमाल से खबर है कि 15 कोरोना पॉजिटिव के मरीज पाए गए हैं. जिले के कलेक्टर एमडी सिंह ने ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में इसके पहले भी 15 कोविड-19 के मरीज पाए गए थे. जो अब इस जिले में कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है.

 यवतमाल में कोरोना के 15 मरीज पाए गए: 

 

कोविड-19 के महामारी से देश में 24 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश में कोरोना वायरस से अब तक 24,506 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 18,668 सक्रिय हैं, 5,063 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है और 775 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1429 नए केस सामने आए और 57 लोगों की मौत हुई.