नई दिल्ली: विश्वभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए वैक्सीन तैयार की जा रही है. दर्जनों कोविड-19 वैक्सीन का परीक्षण अब अंतिम दौर में है. हालांकि सभी देशों के वैज्ञानिक अपनी-अपनी वैक्सीन को लेकर अलग-अलग दावे कर रहे हैं. इस बीच एम्स (AIIMS) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने बताया कि भारत में बनी वैक्सीन अपने अंतिम परीक्षण चरण में हैं. उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत में इसे आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी जाएगी. COVID-19 Vaccine Updates: ब्रिटेन ने Pfizer कोरोना वैक्सीन को दी हरी झंडी, अगले हफ्ते से शुरू होगा इस्तेमाल
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप सिंह गुलेरिया ने कहा “ये अच्छी खबर है कि एक वैक्सीन को इतने कम समय में मंजूरी मिल गई है. भारत में वैक्सीन अपने तीसरे चरण में हैं. इस बात का पर्याप्त डाटा है कि वैक्सीन सुरक्षित है. करीब 70,000-80,000 लोगों को वैक्सीन दी गई है. अब तक वैक्सीन का कोई गंभीर साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है. वैक्सीन से मृत्युदर में कमी आएगी. साथ ही बड़ी आबादी को वैक्सीन लगाने से हम वायरस के प्रसार की चेन को तोड़ पाएंगे.”
In India, we now have vaccines which are in their final trial stage. Hopeful that by the end of this month or early next month we should get emergency use authorisation from Indian regulatory authorities to start giving vaccine to public: Dr Randeep Guleria, Director,AIIMS Delhi pic.twitter.com/rk3HllDAYp
— ANI (@ANI) December 3, 2020
उल्लेखनीय है कि भारत में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,550 से ज़्यादा नए मामले सामने आये, जबकि इस अवधि में 40,726 लोग संक्रमण मुक्त हुए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले छह दिनों से लगातार कोविड-19 के नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी हो रही हैं.
भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज गिरकर 4,22,943 पर आ गई है. यह 133 दिन के बाद सबसे कम है. 23 जुलाई, 2020 को कुल सक्रिय मामले 4,26,167 थे. सक्रिय मामलों की संख्या में निरंतर कमी आई है. भारत के वर्तमान सक्रिय मामले कुल पॉजिटिव मामलों का केवल 4.44 प्रतिशत हैं. पिछले चार दिन से देश में प्रतिदिन सामने आ रहे कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 30,000 है. नए ठीक हुए लोगों की संख्या नए मामलों से अधिक हो जाने के कारण ठीक होने वाले रोगियों की दर आज 94.11 प्रतिशत हो गई है.
कुल ठीक हुए रोगियों की संख्या 89,73,373 है. ठीक हुए रोगियों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इसने आज 85.5 लाख के आंकड़े को पार कर लिया और अब यह 85,50,430 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 526 मामलों में रोगी की मौत हुई है.