COVID-19 Vaccine Registration Above 18 Years Process, Required Documents, Charges: भारत कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. देशभर में पिछले 24 घंटों में 3,14,835 कोविड-19 के नए मामले सामने आए, जो पिछले साल महामारी की शुरूआत के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा है, इसी के साथ कुल मामले 1,59,30,965 हो गई हैं. 15 अप्रैल से भारत में लगातार 2 लाख से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं. जबकि वायरस के कारण 2,104 और लोगों की मृत्यु हो गई, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,84,657 हो गई. COVID के भीषण रूप में भी बीमारी से लड़ने के लिए को-वैक्सीन का टीका 100 % प्रभावी
भारत ने कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए अब 18 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन की डोज देने का निर्णय किया है. सोमवार को फैसले की घोषणा करते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि 18 मई से ऊपर का हर कोई व्यक्ति 1 मई से कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन ले सकेगा. सभी 18 वर्ष से ऊपर के लोग 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल (CoWIN Portal) पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाती है.
Are you 18+?
On April 28 register for vaccination against #COVID19 on https://t.co/nvwSy5MXa5#LargestVaccineDrive Phase 3 - begins on May 1#Unite2FightCorona #LargestVaccinationDrive #IndiaFightsCorona @PMOIndia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/YxXswkVjSk
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 22, 2021
कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to Register on Co-WIN Portal):
- CoWIN पोर्टल पर जाएँ - www.cowin.gov.in
- मोबाइल नंबर से लॉगिन करें. इस दौरान आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भी भेजा जाएगा.
- ओटीपी दर्ज करने के बाद लॉगिन हो जाएगा. फिर पूछे गए आवश्यक डिटेल्स भरें.
- फिर अपने निकटतम वैक्सीनेशन केंद्र में अपॉइंटमेंट लें.
- इसके बाद निर्धारित तिथि और समय पर चयनित वैक्सीनेशन केंद्र पर वैक्सीन लगवाएं.
- वैक्सीनेशन के लिए आप खुद को और अधिकतम तीन अन्य को एक में ही रजिस्टर्ड कर सकते हैं. जबकि वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट कैंसिल या रिशेड्यूल भी किया जा सकता हैं.
क्या मोबाइल ऐप से होगा वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन:
वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भारत में अलग से कोई अधिकृत मोबाइल ऐप नहीं है. केवल कोविन पोर्टल की मदद से ही वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. इसके आलावा आरोग्यसेतु ऐप (ArogyaSetu App) के माध्यम से भी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Co-WIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित में से किसी भी एक आईडी प्रूफ का उपयोग किया जा सकता है:
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- पेंशन पासबुक
- एनपीआर स्मार्ट कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड (EPIC)
वैक्सीनेशन के लिए कितने पैसे लगेंगे (Vaccination Charges):
सरकार द्वारा संचालित वैक्सीनेशन केंद्रों पर कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन मुफ्त में लगाई जा रही है. जबकि प्राइवेट अस्पतालों में जाने वाले लोगों को वैक्सीन की एक डोज के लिए 250 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बुधवार को बताया कि उसकी कोविशिल्ड की प्रति खुराक राज्य सरकार को 400 रुपये में और निजी अस्पतालों को 600 रुपये में बेची जाएगी. कोविशिल्ड को पूरी दुनिया में एस्ट्रेजेनेका के रूप में जाना जाता है.
उल्लेखनीय है कि पहले से परिभाषित योग्य लोगों को वैक्सीनेशन मुफ्त में मिलता रहेगा, जिसमें हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग शामिल हैं. वहीं, कीमत के आधार पर राज्य सरकारें, निजी अस्पताल, औद्योगिक प्रतिष्ठान निमार्ताओं से वैक्सीन की खुराक ले सकेंगे. वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण में वैक्सीन निर्माता अपनी मासिक सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी (सीडीएल) की 50 प्रतिशत आपूर्ति को जारी करेंगे और बाकी 50 प्रतिशत खुराक राज्य सरकार और बाजार में आपूर्ति कर सकेंगे.