COVID-19 Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए CoWin App पर पहले ही दिन 1.32 करोड़ से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
कोरोना वैक्सीनेशन (Photo Credits: Twitter)

COVID-19 Vaccination: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ तीसरे चरण के वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Drive) के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) शुरू हो गया है. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के 1 मई से शुरु होने वाले वैक्सीनेशन अभियान के लिए बुधवार को सरकार के पोर्टल कोविन (CoWin) पोर्टल को रजिस्ट्रेशन के लिए खोला गया. सरकार ने कहा कि पहले ही दिन वैक्सीनेशन के लिए 1,32,67,272 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद शाम 4 बजे पोर्टल क्रैश हो गया. आरोग्य सेतु ऐप पर भी खामियों की सूचना मिली. हालांकि बाद में दोनों प्लेटफॉर्म सुचारू रूप से काम करने लगे.

1 मई से शुरु होने वाले टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन के इच्छुक लोगों ने पोर्टल के साथ अपने अनुभव को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के प्रमुख आरएस शर्मा ने कहा कि हमने प्रति सेकेंड 55,000 हिट का ट्रैफिक देखा है और उम्मीद के मुताबिक सिस्टम काम कर रहा है. जैसे ही शाम 4 बजे पोर्टल को रजिस्ट्रेशन के लिए खोला गया, उन लोगों की शिकायतों को दर्ज किया गया जो CoWIN वेबसाइट को लोड नहीं कर पा रहे थे या प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करने के लिए OTP प्राप्त नहीं कर पा रहे थे. जिन लोगों ने ओटीपी प्राप्त किया, उन्होंने बताया कि वे पोर्टल की वेबसाइट पर ओटीपी टाइम करने में असमर्थ थे.

देखें ट्वीट

देखें ट्वीट

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आरएस शर्मा ने बुधवार को मीडिया आउटलेट्स को बताया कि बीते कई दिनों से हमारे पास एक दिन में लगभग 5 मिलियन लोग रजिस्टर कर रहे हैं. हम आज उस संख्या के दोगुना से अधिक होने की उम्मीद कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि जब रजिस्ट्रेशन शुरु होगा तो हमारा सिस्टम लोड ले सकेगा. रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों और आईडी के साथ किया जा सकेगा. यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccine Registration: 28 अप्रैल से शुरू होगा 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए CoWIN पर रजिस्ट्रेशन, यहां जानिए सारे सवालों के जवाब

गौरतलब है कि सरकार के नामित टीकाकरण केंद्रों में 45 और 60 वर्ष की आयु के लोगों का वैक्सीनेशन सामान्य रूप से जारी रहेगा. हालांकि इस महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए दो पोर्टल्स में से एक पर 18 से 45 साल की उम्र वालों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए अनिवार्य कर दिया था. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि तीसरे चरण के शुरुआत चरणों में कोई वॉक-इन की अनुमति नहीं दी जाएगी.

बता दें कि भारत ने 16 जनवरी 2021 को देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की थी. आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदित दो कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड (Covaxin and Covishield) की 14 करोड़ से अधिक की खुराक आज तक देश भर में प्रशासित है. कई राज्यों ने 18 से 45 साल की उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन मुफ्त कर दिया है.