COVID-19 Updates in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 42 हजार के पार पहुंची
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

भोपाल, 8 अक्टूबर. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में 17 सौ से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई. इससे मरीजों की कुल संख्या एक लाख 42 हजार को पार कर गई. राज्य में कोरोना से अब तक 2547 लोग जान गंवा चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि बीते 24 घंटों में 1715 मरीजों की संख्या बढ़ी है, कुल मरीजों की संख्या एक लाख 42 हजार 22 हो गई है.

इंदौर में सबसे ज्यादा मरीज मिलने का क्रम बना हुआ है. यहां 469 मरीज बढ़े, कुल मरीजों की संख्या 27758 हो गई है. वहीं भोपाल में 219 मरीज बढ़े हैं, यहां कुल मरीज 19150 हो गए हैं. इसके अलावा जबलपुर में 65 और ग्वालियर में 132 मरीज बढ़े हैं. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में कोरोना का कोहराम जारी. सूबे में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1 लाख 13 हजार के पार पहुंची

राज्य में 24 घंटों में 29 मरीजों की मौत हुई और कुल मरने वालों की संख्या 2547 हो गई है. राज्य में बीते 24 घंटों में बीमार मरीजों के मुकाबले स्वस्थ ज्यादा हुए हैं. अब तक एक लाख 22 हजार 687 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 16788 है.