COVID-19 Update: पूरे विश्व में कोरोना के मामले 19.52 करोड़ से ज्यादा हुए
कोरोना की जांच करवाता शख्स (Photo: PTI)

वाशिंगटन, 28 जुलाई : दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 19.52 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 41.7 लाख से ज्यादा जाने गई हैं. अब तक 3.91 अरब से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. ये अांकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं. बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 195,265,112 और 4,176,605 है. सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 34,603,658 और 611,409 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 31,440,951 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे खराब देश ब्राजील (19,749,073), रूस (6,094,379), फ्रांस (6,088,930), यूके (5,771,732), तुर्की (5,638,178), अर्जेंटीना (4,875,927), कोलंबिया (4,747,775), स्पेन (4,368,453), इटली (4,325,046), जर्मनी (3,766,501), ईरान (3,758,197) और इंडोनेशिया (3,239,936) हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19 Update: भारत में कोविड के 29,689 मामले, 132 दिनों में सबसे कम

कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 551,835 के साथ दूसरे नंबर पर है. भारत (421,382), मेक्सिको (239,079), पेरू (195,890), रूस (152,836), यूके (129,591), इटली (127,995), कोलंबिया (119,482), फ्रांस (111,883) और अर्जेंटीना (104,352) एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत होने वाले देश हैं.